शिवपुरी। जिले के ख्यातिनाम शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी में ग्रैंड पेरेंट्स डे के साथ विज्ञान और कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी के संचालक अशोक ठाकुर, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण ठाकुर जी और प्राचार्या कीर्ति गाला जी के निर्देशन
में विद्यालय में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य संगीत का प्रदर्शन किया और उनके दादा दादी जी ने भी भरपूर आनंद उठाया व साथ ही साथ कई सारे खेलों में भी बढ़चढकर हिस्सा लिया। इसके साथ ही साथ महत्वपूर्ण बात यह है कि बड़े बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जिसमें कई प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल जैसे चंद्रयान 3, ब्लड सर्कुलेशन मॉडल, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम, वर्किंग ड्रोन, मिनी इलेक्ट्रिक लिफ्ट, जेसीबी वर्किंग मॉडल आदि मॉडल प्रदर्शित किये गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें