शिवपुरी। इंडियन वेटरन्स ओर्गेनाईजेशन के तत्वाधान में विजय दिवस 10 दिसंबर 2023 को शौर्य स्मारक भोपाल में महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में मनाया जाएगा। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने पूर्व सैनिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस संदर्भ में पूर्व सैनिक संगठन की मीटिंग की गई और सभी से अनुरोध किया गया कि सब परिवार के साथ भोपाल चले वहाँ रहने , ठहरने, खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। कल 9 दिसंबर को इंटरसिटी एक्सप्रेस से पूर्व सैनिक भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। बहुत से पूर्व सैनिक अपने निजी वाहन से भोपाल जा रहे हैं इस वर्ष की मेजबानी मध्य प्रदेश को मिली है । हम लोग सभी अतिथियों का स्वागत करते हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने कहां कि सभी लोग अनुशासन का विशेष ध्यान रखें और कार्यक्रम का आनंद उठाएं। जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहां कि इस अवसर पर वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा । शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह सम्मेलन सभी पूर्व सैनिकों का महाकुंभ है। सभी एक दूसरे से मेल मिलाप करें, अपने आप को अकेला असहाय न समझे, संगठन सदा उनके साथ है सांस्कृतिक कार्यक्रम एनसीसी परेड देशभक्ति के गीत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज मीटिंग में अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा , उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव , उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत , कोऑर्डिनेटर विशाल जोशी , कैलाश सिंह जादौन मनोज कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार शर्मा , कैलाश यादव, योगेंद्र कुमार शर्मा , रामदास आर्य , अजय तिवारी, राम नरेश सेंगर, चंद्र किशोर चतुर्वेदी , कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन बृजेश कुमार राठौर ने किया । धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें