छात्रों के नृत्य कौशल को निखारने के लिए, 09 दिसंबर 2023 को शिवपुरी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित "पौराणिक कथाओं'' विषय पर इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई
सोलो डांस और ग्रुप डांस जिसमे शिवपुरी शहर के जाने माने कई स्कूलों ने अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की शुरुवात दीपप्रजव्लन एवं स्वागत गीत के साथ किया गया ।
विषय के अनुरूप, जोशीले नर्तकों ने अपना ऊर्जावान प्रदर्शन दिया और यह उनके जुनून और कड़ी मेहनत का प्रतिबिंब था। सभी विद्यार्थियों की कोरियोग्राफी, लय, एवं प्रस्तुति बहुत अच्छी रही।
सोलो नत्य में -प्रथम पुरुस्कार तान्या बुद्धराजा(गीता पब्लिक स्कूल), द्वितीय पुरुस्कार वैष्णवी चौहान (शिवपुरी पब्लिक स्कूल) तथा तृतीय पुरुस्कार प्रतीक्षा जैमिनी (इनोवेटिव वर्ल्ड स्कूल), ग्रुप डांस में प्रथम पुरुस्कार गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय पुरुस्कार शिवपुरी पब्लिक स्कूल तथा तृतीय पुरुस्कार गीता पब्लिक स्कूल के बच्चो को मिला।
निर्णायकों ने विजेताओं को बधाई दी और सभी बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्कूल के संचालक श्री अशोक ठाकुर,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण ठाकुर, उनके सुपुत्र श्री उरदेश ठाकुर और प्रिंसिपल श्रीमति कीर्ति गाला जी ने सभी स्कूल के प्रतिभागियों और टीचर्स को धन्यवाद एवं बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें