शिवपुरी। देश के युवाओं का जज्बा कमाल का है बशर्ते उन्हें कोई उचित राह दिखाने वाला सारथी मिल जाए। ठीक इसी तरह की मिसाल गुरुवार को जिला चिकित्सालय में देखने को मिली जब एक साथ 10 युवाओं की "प्रेम स्वीट्स टीम" सुबह 10 बजे रक्तदान करने जा पहुंची। यहां देश के ख्यातिनाम अखबार समूह के संस्थापक "स्वर्गीय श्री रमेशचंद जी अग्रवाल" की पुण्यतिथि पर "रक्तदान शिविर" आयोजित था। ये युवा उसी में भागीदारी करने पहुंचे तो डीबी के "पत्रकार संजीव बांझल" ने उनसे पूछा कि किसकी प्रेरणा से यहां आए हो आप लोग, तो जवाब में इन युवाओं ने कहा की हमारे सेठ राजेश जैन राजू भाई (प्रेम स्वीट माधव चौक शिवपुरी) को कुछ महीने पहले हार्ट की बीमारी हुई, इस वजह से वह डॉक्टर के अनुसार रक्तदान नहीं कर सकते थे लेकिन उन्होंने जब देखा की एक अहम सख्शीयत के लिए रक्तदान शिविर लगाया जा रहा हैं तो उन्होंने हमें पहले रक्तदान का महत्व समझाया फिर हमें भेजा। हम खुशी खुशी रक्तदान करने आए हैं। हमारे खून की एक बूंद भी अगर किसी का जीवन बचाने के काम आ सकी तो हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानेंगे। प्रेम स्वीट्स टीम के इन युवाओं ने किया रक्तदान
मनीष परिहार, सोनू रजक, भूरा यादव वैधाई, अक्ल यादव, अर्जुन रावत, सूरज यादव, देवेंद्र यादव वैधाई, पुष्पेन्द्र रजक, अनिल यादव, हौतम यादव शामिल थे।
इन्होंने भी किया रक्तदान
इस दौरान जहा कैट पदाधिकारी सौरव सांखला ने साथियों को रक्तदान करने भेजा तो डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता ने इस बार 67वीं बार रक्तदान कर लोगों को प्रेरणा दी। किरण उप्पल, अन्नू मित्तल, कोमल राणा, मोनिका स्वराज आदि ने भी रक्तदान किया। शिविर के दौरान 66 यूनिट रक्त एक ही दिन में एकत्रित किया जा सका। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बंसल, डॉक्टर पवन राठौर, भानु प्रताप रैकवार, श्रीराम कटारे सहित अन्य की भागीदारी रही। खास बात ये रही कि सीआरपीएफ कमांडेंट नितेश सिंह ने भी रक्तदान किया। इस दौरान 43 यूनिट रक्तदान किया जिनमें दो डिप्टी कमांडेंट और 41 जवान शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें