Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बिग_ब्रेकिंग: #एडवोकेट_प्रोटेक्शन_एक्ट को #तत्काल_प्रभाव_से_लागू करने की #मांग को लेकर #राजीव_शर्मा_एडवोकेट ने आज #10#दिसंबर_2023 को अपने #केश_दान_किए

रविवार, 10 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। #एडवोकेट_प्रोटेक्शन_एक्ट को #तत्काल_प्रभाव_से_लागू करने की #मांग को लेकर #राजीव_शर्मा_एडवोकेट ने आज #10#दिसंबर_2023 को अपने #केश_दान_किए हैं।(एडवोकेट राजीव  शर्मा अपने मित्र एडवोकेट गोपाल व्यास जी के साथ, केश दान से पूर्व, ऊपर पिक, नीचे केश दान के बाद दोनों साथी)
यह मांग विगत कई दिनों से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्तागण द्वारा लगातार की जा रही है। इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने आज तक कोई भी प्रभावी कदम इसके लिए नहीं उठाया है। प्राय देखा जाता है कि आए दिन अधिवक्ताओं के साथ पक्षकारों द्वारा बदसलूकी की जाती है। कई बार अधिवक्तागण की मारपीट तक कर दी जाती है। इससे व्यथित होकर अधिवक्तागण विगत कई दिनों से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते चले आ रहे हैं। सरकार के द्वारा जब भी किसी अधिवक्ता के साथ कोई घटना घटित होती है तो सिर्फ आश्वासन मात्र दिया जाता है इसके लिए कोई प्रभावी कार्य नहीं किया जाता है हमेशा आश्वासन दिया जाता है। 
(श्री राजीव शर्मा द्वारा केश दान करते समय उनके साथ अधिवक्ता गोपाल व्यास एवं अन्य अधिवक्तागण भी मौजूद रहे।)
अधिवक्ताओं को सुरक्षा कवच के रूप में सरकार को इस तरह के प्रावधान लागू करने चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति अधिवक्तागण के साथ बदसलूकी ना कर सके।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129