शिवपुरी। मानवाधिकार दिवस के खास अवसर पर आकाशवाणी शिवपुरी द्वारा आयोजित "मानवाधिकार आज के संदर्भ में" विषय पर वार्ता में जिले के ख्याति नाम एडवोकेट सजीव की वार्ता का प्रसारण आज रविवार की शाम 5 बजे से होगा। वार्ताकार श्री संजीव बिलगैयाँ से भेटकर्ता डॉ समर्थ अग्रवाल आज दिनांक 10 दिसम्बर शाम 5 बजे युववाणी कार्यक्रम में रूबरू होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें