हर बात का रखा जायेगा ध्यान
कार्यक्रम में स्वल्पाहार एवं भजन परिसर स्थल पर ही रहेगा। बच्चों के खेलने की भी व्यवस्था की गई है। हर छोटे से छोटी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है जिसके लिए मातृशक्ति की एक टीम सक्रियता से कार्य कर रही है। हमारा सभी मातृशक्ति से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दें एवं इसे सफल बनाएं जिससे यह सार्थक हो सके की मातृशक्ति किसी भी रूप में कम नहीं है। यह कार्यक्रम किसी समाज पार्टी या वर्ग का नहीं है अतः आप सभी से अनुरोध है की स्वतंत्र रूप से इस कार्यक्रम में आए एवं इसका आनंद उठाएं एवं अपनी बात रखें।
कल आयोजित हुई कार्यशाला
इसी क्रम में 9 दिसंबर को विद्यापीठ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें व्यवस्थापकों को उनके कार्यभार किस तरह से करना है यह सभी समझाया गया। इस कार्यशाला में प्रांत से आई सुनंदा रघुवंशी जी विभाग संयोजीका शिवपुरी डॉक्टर सुषमा पांडे एवं विभाग सह संयोजीका किरण उप्पल जिला संयोजीका सुंदरी चौहान जिला सह संयोजीका पिंकी गोस्वामी सरिता अस्थाना लक्ष्मी गर्ग शोभा पुरोहित मीना दुबे मंजू बाजपेई ममता चौहान प्रीति शुक्ला रेखा गुप्ता सीमा शिवहरे हेमलता शर्मा भारती भार्गव अर्चना अग्रवाल राजेश जाटव रेखा कबीरपंथी मीना यादव मोनिका अग्रवाल ललित कबीर रश्मि भट्ट अंजू गुप्ता मुन्नी नीलम चंदेल लक्ष्मी बुनकर मछला राव पूनम राजोरिया नमिता गोयल उजमा खान राजकुमारी लोधी उमा सिंह अर्चना अग्रवाल अनीता झा डॉक्टर सिमरन रंधावा आदि शिवपुरी की मातृ शक्ति की टीम सक्रियता से कार्य कर रही है। संघ चालक राजेश गोयल महेश रावत रत्नेश जैन विमल जैन एवं मातृशक्ति के पालक डॉक्टर गोविंद सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें