शिवपुरी। दीपावली के बाद से प्रारंभ हुए अन्नकूट का सिलसिला आज भी जारी है आज भी शहर में कई जगह पर अन्नकूट के आयोजन किया जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में विगत दिवस ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा शिवपुरी द्वारा शहर के उत्सव वाटिका में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया इस भव्यता पूर्ण आयोजन में ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजन के दौरान उपस्थित समाज बंधुओ ने समाज की प्रगति को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किये।इसी दौरान यहां पर शानदार अन्नकूट भंडारा प्रसादी का आयोजन भी रखा गया था स्वादिष्ट अन्नकूट का आनंद लोगों ने जमकर लिया। ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण सभा शिवपुरी के संरक्षक पुरुषोत्तम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य समाज को एक माला में पिरोना होता है और हम सभी लोग मिलकर भरसक प्रयास कर रहे हैं कि हमारे समाज में एकजुटता बनी रहे मुझे खुशी है कि हमारा समाज लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कई लोगों ने अपने उद्बोधन दिए जिसमें सभी की ओर से समाज की प्रगति को लेकर कई तरह की सार्थक बातें कही गई। आगामी समय में शहर में एक धर्मशाला निर्माण को लेकर भी सभी लोगों द्वारा यहां चर्चा की गई जिस पर सभी लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए भविष्य में होने वाले निर्माण कार्य को लेकर तन मन धन से सहयोग करने की बात कही। तत्समय समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा एक लाख रुपए धर्मशाला बनवाने हेतु देने की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम के दौरान ही गीत संगीत का आयोजन भी यहां पर रखा गया था। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने जमकर आनंद लिया। आयोजन के दौरान समाज के वरिष्ठजन बुजुर्गों के अलावा नवयुवक माता बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें