शिवपुरी 1 दिसम्बर 2023। विश्व एडस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान दीप रंगोली बनाकर एडस से बचाव का संदेश दिया गया। जिसमें बडी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने भागीदारी निभाकर अपने कर्तवय का पालन किया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विश्व एडस दिवस के अवसर सम्पूर्ण जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पवन जैन द्वारा दिए गए थे। जिनके परिपालन में जिला चिकित्सालय शिवपुरी मं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मं डाॅ बीएल यादव उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता डीटीओ डाॅ अलका त्रिवेदी ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ यादव ने एडस को एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या निरूपित किया जिसमें जानकारी ही बचाव है। इस अवसर पर अध्यक्षी उद्बोधन में डाॅ त्रि.वेदी ने एडस के संवंध में विस्तार से जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों की देते हुए सावधानी के सूत्र दिए।
कार्यक्रम में डाॅ चंद्रशेखर गुप्ता, डाॅ योगेन्द्र रधुवंशी , डाॅ आलोक श्रीवास्तव, डाॅ चैहान, शादिक खान, आरके माथुर, ब्रजेश कुशवाह ने अपने विचार व्यक्त किए तथा राहुल गुप्ता, अकीला अंसारी, सोनू, मदन शिवहरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें