
धमाका नपा ध्यान दीजिए: नगरपालिका सीमा में स्थित ये ख़ाली प्लॉट बनाम कचराघर विजयपुरम कालोनी पहली लाइन में रमेश शिवहरे के मकान के पास मोजूद, लोग बोले, मालिक पर ठोको जुर्माना
शिवपुरी। नगरपालिका सीमा में स्थित ये ख़ाली प्लॉट बनाम कचराघर विजयपुरम कालोनी पहली लाइन में रमेश शिवहरे के मकान के पास मोजूद है। इस प्लॉट को लोगों ने कचराघर बना रखा हैं। दिनरात कालोनीबासी कचरा डालते है जिसके कारण पड़ोसी परिवारों को गंदगी के साथ बदबू और अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा की नपा ऐसे खाली प्लाट कचरा घर के लिए छोड़ने वालों पर कारवाई की बात कहती आई हैं। एसे आदेश है की ऐसे प्लॉट वालों के विरुद्ध कारवाही की जाएगी तो सीएमओ केएस सगर कृपया शीघ्र कारवाही करे और गंदगी को साफ़ कराने की कृपा करे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें