शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के कराते खिलाड़ी मयंक रायक्वार ने युनिवर्सिटी की नोडल स्तरीय कराते प्रतियोगिता में डवल गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया हैं।
स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं
डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के महासचिव एवं कराते कोच सेंसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिसंबर श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज ग्वालियर में यूनिवर्सिटी नोडल कराते की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उपरोक्त नोडल स्तरीय कराते प्रतियोगिता में डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी एवं यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी आरजीपीवी कॉलेज सतनवाड़ा शिवपुरी का कराते खिलाड़ी मयंक रायक्वार ने यूनिवर्सिटी नोडल कराते प्रतियोगिता ग्वालियर में भाग लेकर डवल गोल्ड मेडल काता एवं कुमिते में मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 10 दिसंबर को भोपाल में होने वाली यूनिवर्सिटी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में चयनित हुए।
यूनिवर्सिटी राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता भोपाल के लिए चयन होने पर खिलाड़ी मयंक रायक्वार एवं कोच हितेंद्र सिंह डांडे को जिला खेल अधिकारी डीएसओ शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर एवं यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी आरजीपीवी कॉलेज सतनवाड़ा शिवपुरी के प्राचार्य श्री राकेश सिंघाई सर एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रियंका लोहिया ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें