Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खेल: शिवपुरी के जयंत शर्मा ने बैडमिंटन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय जि.आई.ए बैडमिंटन कप प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में दिनांक 6 दिसंबर से किया गया। जिसमें शिवपुरी के जयंत शर्मा को पूरे मध्य प्रदेश में 6 वी वरीयता मिली एवं अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन कर शिवपुरी जिले का नाम बैडमिंटन में पूरे मध्य प्रदेश में रोशन किया। जयंत की उल्लेखनीय प्रतिभा से प्रभावित हो कर मध्यप्रदेश राज्य ने 8 वर्षों से ड्यू बेस्ट प्लेयर ऑफ द स्टेट अवार्ड से जयंत को नवाजा है।
जिला बैडमंटन सचिव एवं कोच निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंत शर्मा ने क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में सिद्धांश गुर्जर को 15-9,15-9 से सीधे सेटों में एकतरफा हराया।
क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में उज्जैन के अर्जुन सिंह को15-14,15-9 से हराया एवं क्वालिफिकेशन के तीसरे राउंड में जयंत ने धार के यशपाल यादव को 15-12,15-10 से हराकर एक बड़ा उलटफेर कर म.प्र. के मेन ड्रा 32 में जगह बनाई।
मेन ड्रॉ में जयंत ने फिर एक और उलटफेर किया और हमनाम जयंत सिसोदिया धार को 21-8 ,21-11 से शिकस्त देकर मध्य प्रदेश के टॉप 16 में जगह बनाई ।
प्री क्वार्टर फाइनल में जयंत शर्मा का मुकाबला उज्जैन के आकाश चौहान से हुआ जिससे वह कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-15,21-17 से हर का सामना करना पड़ा।
जयंत वर्तमान में हैदराबाद अकादमी से खेल रहे हैं।
शिवपुरी से इससे पहले एनसी अकादमी की ही शानवी सिंह ने ऐसी उपलब्धि हासिल कर मध्य प्रदेश के मुख्य ड्रॉ में शामिल होकर टॉप 16 में जगह बनाई थी।
शिवपुरी के कोच का कहना है कि हमारे लिए उपलब्धि इसलिए बड़ी हो जाती है क्योंकि मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां धार की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया अकादमी एवं ग्वालियर की पुलेला गोपीनाथ अकैडमी से हमारे बच्चों का सामना होता है।
जिसमें खिलाड़ी 8 से 9 घंटे तक नियमित प्रैक्टिस करते है और दूसरी तरफ शिवपुरी के बच्चे स्कूल एवं कोचिंग के व्यस्ततम शेड्यूल से समय निकालकर हमारी अकादमी में 1 से 2 घंटा ही दे पाते हैं और उतने ही समय में उनका यह प्रदर्शन तारीफ के काबिल है। जयंत की इस उपलब्धि पर उनके कोच, परिवार, मित्रो एवं अकादमी के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129