शिवपुरी। संचार एवम सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान आईटीबीपी शिवपुरी में आज दिनांक 15.09.2023 को अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटीमीट-कम्प्यूटर अवेयरनेस से संबंधित विभिन्न स्पर्धाओं की अंतर सीमांत प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीरघुवीर सिंह वत्स, उप महानिरीक्षक, संचार एवम सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान आई0टी0बी0पी0 शिवपुरी मोजूद थे। दिनांक 12/09/2023 से 15/09/2023 तक आई0टी0बी0पी0 की सभी सीमांत इकाईयों के लिए संचार एवम सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान आई0टी0बी0पी0 शिवपुरी में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कम्पयूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता में उप0नि/दू0सं0 प्रवीण रावत प्रथम तथा कम्यूटर टेक्टीकल एक्सचेंज प्रतियोगिता में उ0नि/दू0सं0 सोमेशने पोलिया को ऑल ओवर बेस्ट कैंडीडेट घोषित किया गया। समारोह के दौरान ट्रेनिंग जोन को विजेता ट्रॉफी तथा नार्थ वेस्ट फ्रंटियर कोरनर अप ट्रॉफी प्रदान की गई।इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीरघुवीर सिंह वत्स उप महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि आज का युग तकनीक का युग है। इसी क्रम में आई0टी0बी0पी0 के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को इस क्षेत्र में सुदृढ बनाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया।इस अवसर पर संचार एवम सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान एवं दूरसंचार वाहिनी के सभी अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
धमाका ग्रेट: लूट के आरोपी जावेद खान से लेडी सिंघम रजनी सिंह ने बरामद की आयुष तिवारी की चोरी गई स्कूटी
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। लूट के आरोपी जावेद खान से फिजिकल थाना प्रभारी लेडी सिंघम रजनी सिंह ने आयुष तिवारी की कुछ दिन पहले चोरी गई स्कूटी बरामद कर ली।
एसपी ने बताया 15 सितंबर को शक्तिपुरम कॉलोनी निवाड़ी आयुष तिवारी की स्कूटी ऋषि मैरिज गार्डन के पास कोचिंग के बाहर से चोरी हो गई थी। आज फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान ने स्कूटी चोर जावेद खान पुत्र आबू खान (42) को संदेह के आधार पकड़ा था। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने चोरी की स्कूटी जवाहर कॉलोनी में आरोपी के घर से जब्त कर ली है।
धमाका ग्रेट: शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में हुआ कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार
कोई टिप्पणी नहींशिवपुरी। शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर 2023 को कैरियर कैसे बनाएं उड़ान भरने के लिए एक सफल भविष्य की ओर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में श्री रोहित दुबे डायरेक्टर हॉस्पिटैलिटी जो 15 वर्ष से इस इंडस्ट्री में कार्यरत हैं ने छात्राओं को बताया कि एयर होस्टेस केबिन क्रु कैसे बन सकते हैं। एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ मैनेजमेंट में कैसे काम कर सकते हैं उन्होंने बताया कि अभी डबरा में एयरपोर्ट बनने वाला है ग्वालियर और आगरा के बीच झबेरा में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार की अपार एवं असीमित संभावना है। श्री ज्ञानेंद्र मुद्गल डायरेक्टर एवियशन जो 20 वर्ष से इस इंडस्ट्री में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया की कैरियर कैसा होता है आपने कहा की कोई भी कमजोर नहीं होता बस अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचानना है और आगे बढ़ना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके जैन ने की आपने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय छात्राओं को अवसर उपलब्ध करवाता है इनका लाभ छात्राओं को लेना चाहिए इस सेमिनार में कोऑर्डिनेटर प्रिया शर्मा एवं ग्वालियर की सानिया दुबे एवं सोनम शिवपुरी की सोनम कुलकर्णी उपस्थिति रही जो कि एयर होस्टेस की ट्रेनिंग वर्तमान में ले रही हैं। सेमिनार के उपरांत छात्राओं का स्क्रीनिंग टेस्ट भी हुआ 67 छात्राओं ने यह टेस्ट दिया कार्यक्रम का संचालन कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉक्टर ज्योत्सना सक्सेना ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग 150 छात्राएं एवं समस्त महाविद्यालय इन स्टाफ उपस्थित रहा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)