ग्वालियर/शिवपुरी। भारत विकास परिषद् ईस्ट चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित अस्थिबाधित दिव्यांगों के लिये प्रथम निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर दिनांक 20-21 जनवरी 2024 को मानस भवनफूलबाग, ग्वालियर पर आयोजित किया जा रहा हैं। इस शिविर में घुटने के नीचे कटे हुए पैर एवम कोहनी के आगे का कटा हाथ, पोलियोग्रस्त पीड़ित जनों को कृतिम अंग प्रदान किए जायेंगे। इस महायज्ञ में शिवपुरी के परियों का क्लब की ओर से 11000 रुपए दान दिए गए हैं। जिसका चेक युगल गर्ग को भेंट किया। क्लब में पलका सहगल, छवि विरमानी, रिंशी मित्तल, शिल्पी गर्ग, नूपुर जैन, रुचि जैन, सरिता गोयल, शिल्पा मट्टा, अंशू उप्पल, अंशू गोयल, श्रद्धा जैन, अल्पा सांखला, निवेदिता शर्मा, पूजा शर्मा, वृत्ति हरियाणी, कल्पना गांधी , अंजलि शर्मा, पूजा खटीक, रुचि अग्रवाल, डॉली अग्रवाल शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें