
धमाका ग्रेट: शिवपुरी जिले की ख्यातनाम फर्म निष्का सेल्स करने जा रहा ब्लू स्टार एसी और गूगल मेटज के शो रूम की ग्वालियर व्यापार मेले में ओपनिंग छत्री नंबर दो पर
ग्वालियर/शिवपुरी। चलिए कल 18 जनवरी 2024 को ग्वालियर व्यापार मेले की छतरी नंबर दो पर होने जा रहे दो ब्रांडेड कंपनियों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए। जी हां देश भर में ख्यातीनाम माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला अपने यौवन की तरफ बढ़ रहा है। व्यवसायिक प्रतिष्ठान आकार लेने लगे हैं। इसी क्रम में सम्मानयीय डीलर बन्धुओ और ग्राहकों के लिए 18th जनवरी को ग्वालियर व्यापार मेला छत्री नंबर 2 पर ब्लू स्टार एसी और गूगल मेटज tv का मेला स्टॉल उद्घाटित होने जा रहा है। दीपेश अग्रवाल निष्का सेल्स शिवपुरी ने कहा कि आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। यहां आपको मिलेगा मेला ऑफर का भरपूर लाभ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें