शिवपुरी। श्री गुरू गोविन्दसिंह जी का प्रकाश उत्सव गुरूद्वारा साहिब शिवपुरी में 17 जनवरी को बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।हेमकुन्ट के महान योगी, दुष्ट दमन, सरबंसदानी, संत सिपाही हिन्दू रक्षक साहिब श्री गुरू गोविन्दसिंह जी केप्रकाश उत्सव पर गुरूद्वारा साहिब शिवपुरी में अनमोल शब्द कीर्तन, गुरू इतिहास और कवि दरबार सुनकर गुरूघर की खुशियां प्राप्त की गई।नेत्र अस्पताल का हुआ शुभारंभ
श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के आगमन पर्व पर श्री गुरूनानक नेत्र हॉस्पिटल का शुभारंभ नव निर्मित बिल्डिंग में सुबह 10 बजे हुआ। साथ ही एक विशाल नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी MBBS, MS, DCP, PGDHM नेत्र रोग विशेषज्ञ शास. चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी तथा डॉक्टर रितु चतुर्वेदी MBBS, MS, DOMS नेत्र रोगविशेषज्ञ शास. चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरीविशेष रूप से उपस्थित रहे। इस शिविर में ज्योत सारथी हेल्थ फाउंडेशन एवं नेत्र चिकित्सालय शिवपुरी का विशेष सहयोग रहा।
आज बड़े हर्ष का विषय रहा कि डॉक्टर एमजी भाटिया का सपना पूर्ण हुआ। पूर्व के गुरु नानक नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ उन्होंने ही गुरुद्वारा में किया था और आजीवन अपनी सेवाएं देते रहे। उनका सपना था कि इस जगह पर बहुत बड़ा अस्पताल बने आज उस अस्पताल का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए उनके बेटे समाजसेवी और बीमा अभिकर्ता, व्यवसाई कपिल भाटिया को उनके पापा का प्रतिनिधि मानते हुए सरोपा भेंट किया गया। कपिल ने कहा बहुत-बहुत धन्यवाद गुरु द्वारा प्रबंधक कमेटी और गुरु नानक देव जी। इस चिकित्सालय में डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी की निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे और आज जितने भी पेशेंट पेशेंट चयनित हुए उनका निशुल्क ऑपरेशन करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें