Krera। बाबा भानगिर जी की तपोस्थली करेरा बगीचा सरकार की भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा बुधवार को करैरा में निकाली गई। सड़कों पर महिलाओं, पुरुष और बच्चों का सैलाव देखते ही बन रहा था। ये कलश यात्रा न्यू बाबा भानगिरि अखण्ड रामायण पाठ एवं जनकल्याण समिति करैरा के बैनर तले निकाली गई।दरअसल 30 जून से 2007 से निरंतर रामचरित मानस पाठ के प्रभाव से बगीचा सरकार करैरा में श्रीराम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम कथा, 11 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें