शिवपुरी। नगर में बुधवार को नवीन ट्रैफिक प्रभारी शिव मंगल सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया। ट्रेफिक प्रभारी रणवीर सिंह के दतिया प्रमोशन होकर आरआई बनने के बाद उनके स्थान पर शिव मंगल सिंह की इंट्री हुई हैं। चार्ज संभालने के साथ ही ट्रैफिक कप्तान आज नगर के उत्कृष्ट विद्यालय नंबर एक पहुंचे। यहां जागरूकता अभियान के क्रम में उन्होंने स्कूली छात्र छात्राओं को बताया की किस तरह यातायात के नियमों का पालन करना हैं।
18 साल से कम होने पर वाहन नहीं चलाना लेकिन चलाना ही पड़े तो आपको हेलमेट के बिना वाहन नहीं चलाना हैं। बीमा की अनिवार्यता और उपयोगिता के बारे में बताया। उदाहरण देते हुए कहा की बीमा तीन तरह का होता हैं थर्ड पार्टी, फर्स्ट और जीरो टेक अगर दुर्घटना के समय इनमें से कोई एक भी बीमा न हो तो कोर्ट में वाहन मालिक को दुर्घटना की हानि का दंड देना पड़ सकता हैं इसलिए बीमा अवश्य कराकर ही वाहन चलाना चाहिए।
18 साल से कम होने पर वाहन नहीं चलाना लेकिन चलाना ही पड़े तो आपको हेलमेट के बिना वाहन नहीं चलाना हैं। बीमा की अनिवार्यता और उपयोगिता के बारे में बताया। उदाहरण देते हुए कहा की बीमा तीन तरह का होता हैं थर्ड पार्टी, फर्स्ट और जीरो टेक अगर दुर्घटना के समय इनमें से कोई एक भी बीमा न हो तो कोर्ट में वाहन मालिक को दुर्घटना की हानि का दंड देना पड़ सकता हैं इसलिए बीमा अवश्य कराकर ही वाहन चलाना चाहिए।
फटाका फोड़ साइलेंसर पर होगी कारवाई
बुलेट में फटाका फोड़ साइलेंसर लगाने वालों के विरुद्ध जल्द कारवाई शुरू की जायेगी।
उन्होंने विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उनके साथ ट्रैफिक सूबेदार नीतू अवस्थी, छोटेलाल दंडोतिया सहित टीम और स्कूल टीचर्स मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें