Guru Gobind Singh Jayanti 2024: सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की आज बुधवार, 17 जनवरी को जयंती मनाई जा रही है। गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती के मौक पर गुरुद्वारा साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी का 357 वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। धार्मिक और मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले महान योद्धा एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं। उनके प्रखर विचार सदैव हम सभी को मानवता की सेवा और रक्षा हेतु प्रेरित करते रहेंगे। इसी मौके पर देश के दिग्गज नेता जनप्रिय केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोटिश नमन किया हैं। उन्होंने लिखा कि धार्मिक और मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले महान योद्धा एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। उनके प्रखर विचार सदैव हम सभी को मानवता की सेवा और रक्षा हेतु प्रेरित करते रहेंगे।
बता दें की शिवपुरी के गुरुद्वारा में कई धार्मिक आयोजन होंगे। साथ ही एक बड़ी सौगात नेत्र अस्पताल के रूप में भी मिलने जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें