
धमाका शोक खबर: नगर के ख्यातीनाम एडवोकेट संजय माथुर जी की पूज्यनीय माता जी श्रीमती मिथलेश माथुर (पत्नी स्व. बद्री प्रसाद माथुर वरिष्ठ अभिभाषक) पोहरी वालों का स्वर्गवास, अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 जनवरी की सुबह 10.30 बजे, निज निवास वशिष्ठ कालोनी, डाक बंगला के सामने, शिवपुरी से नगर के मुक्तिधाम रवाना होगी
शिवपुरी। नगर के ख्यातीनाम एडवोकेट संजय माथुर जी की पूज्यनीय माता जी श्रीमती मिथलेश माथुर पत्नी स्व. बद्री प्रसाद माथुर (वरिष्ठ अभिभाषक) पोहरी वालों का स्वर्गवास हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 जनवरी 2024, सुबह 10.30 बजे, निज निवास (झिरी हाउस), वशिष्ठ कालोनी, डाक बंगला के सामने, शिवपुरी (म.प्र) से नगर के मुक्तिधाम को जायेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें