शिवपुरी। ऑनलाइन ठगों ने आम इंसान की जिंदगी में तूफान ला दिया है। उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई चंद मिनटों में बैंक खातों से उड़ाकर खाता खाली कर दिया जाता हैं और लोग परेशानी में पड़ जाते हैं। आरबीआई की चेतावनी और कई सतर्कता अभियान भी इन ठगी को नहीं रोक पा रहे। यानि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। बीते रोज चालीस हजार रुपए की एक ऐसी ही ठगी की वारदात मनीष सिंह लोधी पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह लोधी निवासी सिद्धेश्वर धर्मशाला के पीछे शक्ति कॉलोनी शिवपुरी म.प्र मो- 9425710953 के साथ घटी जब उनके मोबाइल पर लगातार बैंक की लिंक भेजकर उनका ध्यान भटकाया गया। मनीष ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, जिला शिवपुरी म.प्र. को दिए ज्ञापन में लिखा की ये लिंक दिनांक 14.01.2024 से प्रार्थी के मोबाइल पर आ रही थी और दिनांक 16.01.2024 को सुबह 11:40 बजे जब प्रार्थी ने जैसे ही वह लिंक ओपन की तो प्रार्थी के खाते से 40,000/-रूपये कट गए। प्रार्थी का खाता एस.वी. आई माधव चौक शिवपुरी शाखा में है जिसका खाता संख्या-32481792748 है। प्रार्थी के द्वारा बैंक में भी आवेदन दे दिया गया है।
उन्होंने एसपी से निवेदन किया है कि प्रार्थी के खाते से कटी हुई राशि वापस दिलाने की कृपा करे तो अति कृपा होगी। आवेदन के साथ मनीष ने कटी हुई राशि के स्टेटमेंट की छायाप्रति भी सलग्न की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें