शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में प्रदेश शासन , जिला पर्यटन बोर्ड व कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर मकर संक्रांति के मौके रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें गीत गायन के साथ कन्या शिक्षा परिसर शाला व शासकीय पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास कमलागंज की छात्राओं ने शानदार सहरिया आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा व सिंगर मुकेश आचार्य ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद की नोडल अधिकारी निकिता तामरे एवं सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गौड़ ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। ततपश्चात मुकेश आचार्य ने भजन सुनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें डीएटीसीसी के देव सोनी व आरपीएस कुशवाह , चन्द्रकला चौधरी, देवेंद्र, आरती जैन, विशेष रूप से उपस्थित थे।
सहरिया आदिवासी नृत्य ने बांधा समां
पर्यटक स्वागत केंद्र पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर व शासकीय पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास कमलागंज परिसर की निशा आदिवासी, सुलेखा, संजना, सानिया , कविता, आरती, सबीना, ज्योति, शिवानी, शीला, सीमा, सिमरन, अंजली, ज्योति, पूजा, सिम्मी, प्रियंका, सीमा, सोनिया, आशा, हंसा, अशोक, कामिनी, सोना, राखी, सुधा, अंजलि, नीलम, रेशमा व द्रोपदी आदिवासी ने जानवरों की भाग भंगिमाओं के साथ स्वांग जोहर सहरिया नृत्य की प्रस्तुति दी। वही मुकेश आचार्य, आरती जैन, गिरीश मिश्रा ने भजन गाए।
फोटो
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें