शिवपुरी। श्री महेश चौकसे स्मृति 12 वी जिला बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का एसपी के हाथों शनिवार को शुभारंभ हो गया। एन सी अकादमी एवं बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री रघुवंश सिंह (पुलिस अधीक्षक) शिवपुरी डॉक्टर केवी वर्मा डिन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आशुतोष चौरासी मेडिकल सुपरीटेंडेंट शिवपुरी एवं डॉक्टर एमडी गुप्ता के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के आयोजक निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 150 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सहभागिता की है
इस प्रतियोगिता में टेबल टेनिस और बैडमिंटन में बालक जूनियर, सीनियर,गर्ल्स जूनियर, सीनियर एवं युगल वर्ग में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मानसिक शारीरिक एवं सामाजिक विकास होता है। उन्होंने कहा की इस तरह को प्रतियोगिताएं जिले में आयोजित करने के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें