Responsive Ad Slot

Latest

latest

रामंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए महामण्डेलश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज को आया आमंत्रण

शनिवार, 20 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ब्राह्मण महासभा ने जताया हर्ष 
शिवपुरी। राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शिवपुरी से महामण्डेपलश्वपर पुरूषोत्तुमदास महाराज भी आमंत्रित संतों की सूची में शामिल हैं, उन्हें रामलला विराजमान ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण कार्ड और परिचय पत्र जारी कर दिया गया है। श्री महामण्डेलश्वर महाराज वर्तमान में प्रयागराज में हैं और वहीं से वे अयोध्या के लिए जायेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट  द्वारा जारी एंट्री पास में महामण्डेलश्वर को एक पीपी कोड 1322 भी जारी किया गया जिसके माध्यम से ब्लॉण 13 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी के आतिथ्य में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे। शिवपुरी से महाराज महामण्डेमलश्वर को प्राण प्रतिष्ठा् का आमंत्रण मिलने पर अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा सनातन के जिलाध्य क्ष पं. पुरूषोत्ताकांत शर्मा ने कहा कि ये हमारी शिवपुरी के लिए गर्व की बात है कि शिवपुरी से महाराज महामण्डेकलश्वार जी को आमंत्रण आया है, महामण्डेशलश्वर जी पिछले कई सालों से शिवपुरी के साथ साथ पूरे भारत में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। महामण्डेलश्वर महाराज जी का जन्म‍ बदरवास तहसील के ग्राम मांगरौल में हुआ था, वे शिवपुरी में रामजानकी तुलसी आश्रम बडे हनुमान मंदिर के महंत हैं तथा मंदिर परिसर में ही भगवान परशुराम का भव्यब मंदिर बनवा रहे हैं, उन्होंंने फैजपुर महाराष्ट्रे में श्री खंडेराववाडी देवस्थाभन की स्थाबपना की, रामजानकी संकटमोचन हनुमान मंदिर झांडेश्वशर भरूच गुजरात में भी महाराज का जी आश्रम है, उनके द्वारा गोविन्दं गौशाला ईश्वमरी बदरवास में संचालित की जा रही है। महाराज जी प्रत्येाक वर्ष माघ मेला अन्नाक्षेत्र में साधु सेवा करते हैं। महाराज ने ब्राहम्णम कुल में जन्मम लेकर ब्राहम्णी समाज को धर्म के क्षेत्र में जोडकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया है। महाराज को अयोध्या  में रामलला की प्राण प्रतिष्ठाण का आमंत्रण मिलने पर हर्ष जताने वालों में पं. पुरूषोत्तौकांत शर्मा, कै. चंद्रप्रकाश शर्मा, राजेन्द्रर पाण्डे य, सुरेन्द्रा पाठक, हरगोविन्दो शर्मा, महेन्द्र  शर्मा, कैलाश भार्गव, सुरेश भार्गव, हरवंश त्रिवेदी, एन.पी. अवस्थीि सतीश सडैया, बालकृष्ण  शर्मा, डॉ. बी.के. शर्मा, डा. सीपी उपाध्या्य,  राजाराम चतुर्वेदी, राजकुमार सडैया, सतीश सडैया, पवन अवस्थी, अरविंद सडैया, महावीर मुदगल, राजू पिपरघार, ओमप्रकाश समाधिया, लक्ष्मी नारायण भार्गव, गजेन्द्र  शर्मा, बालकृष्णप मिश्रा आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129