
धमाका ग्रेट: घने कोहरे की चादर ओढ़कर आया साल 2024, कोई होटल, कोई मंदिर पहुंचा स्वागत में
शिवपुरी। नए साल 2024 की शुरुआत हो गई हैं। कोहरे की घनी चादर के बीच लोगों ने अलग अलग अंदाज में नए साल का स्वागत किया। कुछ लोग होटल पहुंचे तो कुछ ने घर पर रहकर नए साल का स्वागत किया।नगर के mpt के होटल टूरिस्ट विलेज में भी नए साल पर सेलिब्रेशन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में कपल शामिल हुए। Dj, साउंड की धुन पर लोगों ने खूब एंजॉय किया। यहां लक्की कूपन के प्रथम विजेता अमित गुप्ता, द्वितीय विजेता टिंकू सहगल जबकि तीसरे विजेता सुनील विसानी रहे। होटल प्रबंधक नवीन शर्मा, सद्दाम खान, ऋषि कांत, मोनू आदि ने बेहतर प्रबंध कर लोगों का दिल जीत लिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें