शिवपुरी। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के द्वारा भी कई आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में एबी रोड पर स्थित बड़े हनुमान तुलसी आश्रम पर 11000 दीपों का प्रज्वलन के साथ ही सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए पुजारी घनश्याम जी महाराज एवं अविराम दास ने संयुक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के तत्वाधान में एवं महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज के मार्गदर्शन में बड़े हनुमान तुलसी आश्रम पर 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है वहीं सुंदरकांड के पश्चात यहां पर 11000 दीपों का प्रज्वलन का आयोजन किया जा रहा है। इस महा आयोजन की तैयारी पिछले एक माह से लगातार चल रही है, लगभग 200 लोगों की व्यवस्था सिर्फ दियों को जलाने के लिए की जा रही है। वही दूसरा भव्य आयोजन मां जानकी लव कुश पार्क में किया जा रहा है यहां पर अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन सदस्यों द्वारा 1100 दीप जलाकर मां जानकी की आरती की जाएगी। आपको बता दें की जानकी सेना संगठन के द्वारा पूरे 158 इकाइयों में जिसमें देश और विदेश सभी शामिल हैं, सभी जगहों पर प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए दीप प्रज्वलन के साथ ही कई तरह के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा होने जा रहे महा आयोजन में धर्मप्रेमीजनों से सम्मिलित होने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें