शिवपुरी। म. प्र. सिंचाई (जल संसाधन) विभाग क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब, भोपाल (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त) 32वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता भारी सर्दी और बारिश के बावजूद जारी हैं। खिलाड़ियों का उत्साह आसमान छू रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 9.1.24 को आयोजित मैच इस प्रकार रहे।
आज की खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम किकेट मैच भोपाल नर्मदापुर एवं इंदौर जबलपुर के मध्य था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्ध होने से चारों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पडा।फुटबॉल प्रथम मैच रीवा विरूद्ध भोपाल जिसमें रींवा 2-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच ग्वालियर विरुद्ध नर्मदा पुरम खेला गया जिसमें नर्मदा पुरम 3-1 से विजयी रहा
कबड्डी जबलपुर रींया के मध्य खेला गया जिसमें रीवा 11 के मुकाबले 45 पॉइंट से विजयी रही दूसरा मैच इंदौर ग्वालियर के मध्य रहा जिसमें इदौर 21 के मुकाबले 41 पॉइंट से विजयी रहीबैडमिंटन में भोपाल जबलपुर रीवा एवं इंदौर ने अपने विरोधी टीमों को हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया
आब का लॉन टेनिस प्रतियोगता सेमीफाइनल मैच
पहला सेमीफाइनल जबलपुर रीवा
जबलपुर विजेता
दूसरा सेमीफाइनल भोपाल नर्मदापुरम
टेबल टेनिस में भोपाल ने इंदौर एवं रीवा ने जबलपुर को हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल में प्रवेश किया।200 मीटर दौड शक्ति ठाकरे जबलपुर प्रथम, द्वितीय संजय भावर इंदौर रहे 100 मीटर दौड प्रथम गणेश पटेल द्वितीय संजय टेकाम लडकियों में 100 मीटर दौड प्रथम हर्षिता तिवारी भोपाल एंव द्वितीय रूची रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें