शिवपुरी। मंगलम योग केंद्र के होनहारों ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में 7 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया है।
ऑल इंडिया योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में, मध्य प्रदेश योगा एसोसिएशन द्वारा नौवीं राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 4 और 5 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आयोजित की गई, योग प्रशिक्षक मनीष राठौर ने बताया इस प्रतियोगिता शिवपुरी जिले से 12 खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया, जुनियर, सीनियर बालक और बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीते 6 गोल्ड मेडल और व्यक्तिगत प्रतियोगिता में नैंसी सोनी ने गोल्ड मेडल, माही दीक्षित ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी: कृष्ण कुमार राठौर, नुमान खान, भेषज भार्गव, हृदेश साई, कृपांची परिहार, हिमांशी राठौर, रितु सोलंकी, नैंसी सोनी, प्रांजुल कटारे, (तनिश सिंह राजन, मितांशी बाथम, माही दीक्षित हैप्पी डेज स्कूल) इन खिलाड़ियों के साथ कोच के रूप में मनीष राठौर और जूली राठौर गए।
योग प्रशिक्षक मनीष राठौर ने बताया इस टीम की सफलता के पीछे योग गुरु श्री रघुवीर पाराशर जी के आशीर्वाद और उनके द्वारा मिली बच्चों को प्रेरणा का ही परिणाम है| मंगलम सचिव श्री राजेंद्र मजेजी एवं मंगलम के सभी पदाधिकारियों ने इन छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें