मामला, दिनदहाडे चायना शर्मा की निमंत्रण कार्ड देने के बहाने 10 अक्टूबर 2023 को घर में घुसकर हुई हत्या, लूट और डकैती के सनसनीखेज अंधे हत्याकांड का
शिवपुरी। अंधा कत्ल पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होता हैं। उस पर भी यदि आरोपी शातिर हों और रैकी के साथ, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज जैसे पुलिस के प्रमुख अस्त्र से बचकर वारदात को अंजाम दें तो मामले का खुलासा करना अपने आपमें चुनौती हो जाता है। लेकिन कहते हैं की अपराध कितना भी बड़ा हो अगर पुलिस ठान ले तो अपराधी एक न एक दिन पकड़े जाते हैं। ऐसा ही कमाल किया हैं एसपी रघुवंश सिंह, एएसपी संजीव मुले और खासकर पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया की टीम ने जिन्होंने छोटी उम्र के बेहद शातिर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया हैं। छोटी उम्र यानि कहने को नाबालिग लेकिन हत्या और लूट की वारदात ऐसी सुझबुझ से अंजाम दी की बैराड़, पोहरी पुलिस के इस मर्डर के अनुसंधान में पसीने निकाल दिए। इस वारदात में आठ आरोपी शामिल हैं।
ध्यान से देखिए इस तस्वीर को जो हैं बैराड़ की चायना शर्मा की
कस्बा बैराड में 10 अक्टूबर 2023 को दिनदहाडे चायना शर्मा की निमंत्रण कार्ड देने के बहाने घर में घुसकर हत्या कर लूट और डकैती के सनसनीखेज मामले ने पुलिस को हिलाकर रख दिया था।
सोचकर भी यकीन नहीं कर पाएंगे आप
आज जब एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह ने इस बड़े और अंधे हत्या का राज फास किया तो कई चोकाने वाले खुलासे हुए। इस हत्या को मृतिका चायना के घर में आने जाने वाले बच्चो के साथ खेलने वाले नाबालिक आरोपी ने अंजाम दिया। उसने घटना की बाकायदा रैकी कर कुल 08 आरोपियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
हत्या का मास्टर माइंड मृतिका के घर पडोस में किराए से रहने वाला निकला, वह पड़ोसन मृतिका के घर पर आने जाने वाला था और बच्चों का दोस्त भी था। पड़ोसन महिला जेवरात से लदी रहती थी इसलिए उसकी नीयत खराब हुई और उसने एक एक कर 8 आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने तैयार कर लिए। उसे मालूम था जेवरात कहां रखे हैं, घर में कब कौन कौन रहता है। इसकी पूरी जानकारी रखने वाले नाबालिग आरोपी ने अपने अन्य साथियो, उसके कमरे में साथ मे रहने वाले, पढाई करने वाले व ग्राम गुरिच्चा व ग्राम हर्रई के आरोपियों के साथ मिलकर प्लान बनाकर लगातार 3-4 दिन तक रैकी कर घटना को अंजाम दिया। बुधवार को पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार है। हत्या और लूट का मास्टर माइंड 16 साल का नाबालिग निकला। जिसने लूट के सोने को बैंक में रखकर गोल्ड लोन लिया था। बैराड़ कस्बे में चायना शर्मा की हत्या के बाद लूट की वारदात का अंजाम दिया गया था। महिला के घर के सामने गुरीच्क्षा गांव के रहने वाला 16 साल का छात्र दोस्त सोनू तोमर के साथ रहता था। पड़ोसी होने के कारण नाबालिग का आना-जाना चायना शर्मा के घर भी था। चायना को ज्वैलरी पहनने का काफी शौक था। लाखों की ज्वैलरी देखकर नाबालिग का इरादा बदल गया। उसने सोनू के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की। इसके लिए और भी साथियों की जरूरत थी। इसलिए सोनू ने अपने परिवार के मोनू उर्फ दीपक तोमर, भरत तोमर, शुभम तोमर निवासी गुरीच्क्षा को लूट की वारदात में शामिल किया। 10 अक्टूबर को इन्होंने महिला को घर पर अकेला पाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मोनू उर्फ दीपक तोमर, भरत तोमर, शुभम तोमर, बृजमोहन उर्फ खन्ना परिहार घर में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम देने लगे। नाबालिग और सोनू घर के बाहर पहरेदारी कर रहे थे। देर होने के चलते नाबालिग और सोनू तोमर भी घर में घुस गए। चायना ने नाबालिग को पहचान लिया। पकड़े जाने के डर से उन्होंने चायना की गला दबाकर हत्या कर दी। नाबालिग ने अलमारी का ताला खोलकर 15 तोला सोना और 60 हजार रुपए लूट लिए।
अकेली थी तो घर घुसे, पहचान गई तो मार डाला
घटना दिनांक 21.12.2023 को मृतिका चायना शर्मा के पति व बच्चो के घर से बाहर जाने वाले गली के मोड पर खडे होकर पहले रैकी की। जब वह अकेली थी तब आरोपीगणो ने घर में घुसने के लिए ऐचवाडा गांव से निमंत्रण का कहकर दरवाजा खुलवाकर मृतिका के फोन से पति से निमंत्रण की बात भी करवाई। फिर ओकात पर आ गए लेकिन विरोध करने पर चायना शर्मा की गला दवाकर हत्या की व मोबाईल व दोनो अलमारियो में रखे नगदी रुपये व सोने, चांदी के जेवरात बजनी करीबन 10 तोला व नगदी 60000 मृतिका का मोबाईल रेडमी कंपनी का लूटकर, डकैती करके, सीसीटीव्ही कैमरो से बचने के लिए बैराड गांव के रास्ते की तरफ से मोटर साईकिल व कार से भाग गए।
गजब दिमाग, लूटे गए सोने से ले डाला गोल्ड लोन
आरोपियो ने लूटकर ले जाए गए जेवरात को ग्वालियर में गोल्ड लोन बैंक में रखकर 4 लाख 80 हजार रूपये प्राप्त किए व कुछ जेवर अन्य खर्चे के लिए अपने - अपने पास रख लिए गोल्ड लोन मे मिले रूपए व लूट कर ले गए रूपये को आपस मे बांट लिया व जयपुर, ग्वालियर, भिन्ड क्षेत्र में घूमकर खर्च किया। संबधित गोल्ड लोन बैंक मे आरोपियान द्वारा लूट/ डकैती मे ले जाए गए गिरवी रखे गोल्ड की बरामदगी हेतु कार्यवाही शुरू की गई है। ये गोल्ड लोन ग्वालियर के हिस्ट्री शीतर पवन शर्मा के माध्यम से लिया। जो इसी मर्डर कांड के एक आरोपी का रिश्तेदार हैं।
शातिर दिमाग धरने में बैठा, किराए से लिया चायना के भाई का कमरा
अपराधी किस कदर शातिर हैं की परिवारजनो द्वारा प्रकरण में खुलासा नही होने पर भूख हडताल पर बैठने वालों के साथ भूख हड़ताल पर जा बैठा। इसमें घटना की रैकी व घटना में शामिल नाबालिक आरोपी व एक अन्य आरोपी भी भूख हडताल में शामिल रहा। यहां तक कि पुलिस की विवेचना का पता लगता रहे इसलिए आरोपी ने चायना के भाई के घर में ही किराए का कमरा ले लिया।
तालाब में फेंक गए मोबाइल
महिला का रेडमी कंपनी का फोन आरोपियो द्वारा मृतिका से छीनकर श्रीपुरा गाजीगढ रोड गिरवानी के तालाब के पानी में फैकना बताने पर आरोपियो की निशादेही पर व तालाब के पानी के सूख जाने से जेसीबी से मिट्टी खुदवाकर, रेडमी कंपनी का मृतिका का मोबाईल मय सिम फोडो के जप्त किया गया। आरोपियान से नगदी 1 लाख 9 हजार रुपये जेवरात कीमती 20 हजार रुपये एक टाटा मान्जा कार एमपी 07 एमएम 8888 कार कीमती 4 लाख रुपये आरोपियान से मोबाईल, दो देशी कट्टा व दो जिन्दा राउंड जप्त किए गए। प्रकरण में अभी तक कुल 06 आरोपियान की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं। 02 आरोपी फरार है। जिनकी तलाश हेतु टीमें, रवाना की गई है। घटना में शामिल कुल 08 आरोपियो में से 06 आरोपियान गिरफ्तार, कब्जे से सोने चांदी के जेवर कीमती 20 हजार नगद 1 लाख 9 हजार रुपये घटना मे प्रयुक्त फोर व्हीलर गाडी टाटा मान्जा एम पी 07 एमएम 8888, अवैध हथियार जप्त किये गये।
इस टीम की रही मुख्य भूमिका
सराहनीय योगदान - सुजीत सिह भदौरिया एससडीओपी पोहरी, निरी नवीन यादव थाना प्रभारी बैराड, उपनिरी हरीशंकर शर्मा थाना प्रभारी छर्च, उपनिरी धर्मेन्द्र शिवहरे, उपनिरी बी. एल. दोहरे, ए.एस.आई. तेजसिहं, प्र. आर. गणेश रावत, प्र.आर. हरिओम वर्गे, प्र.आर. शिरोमणी, प्र. आर गोविंद भदोरिया, प्र. आर. जगेश, आर. सुमित सेंगर, आर. अरुण ,आर. रामअवतार, आर. रणजीत रावत, आर. जलज रावत, आर. हुकम, आर. चेतन राठौर, आर. दुर्गा, आर. विवेका नंद व आर. शिवम बरुआ, आर. गौरव व आर. धरमसिहं का सराहनीय योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें