Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: खेल परिसर में 32 वी खेल प्रतियोगिता, खिलाड़ी लगा रहे दम

बुधवार, 10 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कै माधव राव सिंधिया खेल परिसर में जारी जल संसाधन विभाग की 32 वी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी पूरा दम लगा रहे हैं। बुधवार का दिन एक साथ कई प्रतियोगिताओं के नाम रहा। 
भोपाल टीम ने टेबल टेनिस में बड़ा उलटफेर कर रीवा को फाइनल में हराकर जीत हासिल की। भोपाल के लिए सबसे पहले 2 point अर्जित किए। विजय प्रतियोगी सतीश अग्रवाल, संदीप काले रहे।
आज की लॉन टेनिस प्रतियोगता का फाइनल मैच भोपाल vs जबलपुर के बीच हुआ जिसमें विजेता जबलपुर रही। 
प्रथम एकल मैच में संदीप जैन ने गगन अतुलकर को 6-1 हराया।द्वितीय एकल मैच में वीर सिंह ने जे पी गर्ग को 6-1 हराया। 
आज लीग मैच के रोमांचक मुकाबले में जबलपुर ने 20ओवर में 4 विकेट पर 146 रनों का लक्ष्य रीवा को दिया।
रीवा क्षेत्र ने 19.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर विजयश्री हासिल किया जबलपुर से रीतेश गुरु ने इस टूर्नामेंट में अब तक के सबसे अधिक व्यक्तिगत रन 56 बाल पर 82 रन बनाए।
शतरंज का फाइनल मैच भोपाल और इंदौर की बीच खेला गया। इंदौर विजयी रहा।
बेडमिंटन में जबलपुर रीवा के मध्य फाइनल मुक़ाबला हुआ। 
कबड्डी मैच में भोपाल 44 जबलपुर 33 भोपाल जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा। 
शूटिंग बॉल में नर्मदापुरम ने फाइनल में भोपाल को हराकर विजेता रही भोपल उपविजेता रही।निःशक्तजन केरम में विजेता ब्रिजेंद्र पाठक नर्मदपुरम एवं उपविजेता अभय जैन ग्वालियर रहे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129