शिवपुरी 10 जनवरी 2024। भारतीय रेडक्रास क्रास सोसायटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तारत्मय में आयोजित निशुल्क हदय रोग निदान शिविर सपन्न हुआ। शिविर में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षैत्रों से आए 62 रोगियों ने पंजीयन कराया जिसमें 16 हदय रोगी आपरेशन के लिए चिन्हाकित किए गए। इन रोगियों का निशुल्क आपरेशन अनंत हार्ट हाॅस्पीटल भोपाल में किया जाएगा।
शिविर का शुभारंभ कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी रविन्द्र चैधरी, चेयरमेन दीवान सुरेन्द्र लाल, एसबीआई के रीजन मैनेजर मुकेश कुमार राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह उपाध्यक्ष डाॅ पवन जैन, वाईस चेयरमेन आलोक एम इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी द्वारा भगवान श्री गणेश की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में खनियाधांना, पिछोर, कोलारस, पोहरी, सतनवाडा, करैरा, बदरवास के सुदूर गांव से हदय रोगी बच्चे परीक्षण कराने के लिए पहुंचे वहीं शहरी क्षैत्र शिवपुरी से बच्चांे के अलावा एक दर्जन बडों हदय रोगियों ने भी उपस्थित होकर परीक्षण कराया।
शिविर में आए रोगियों को मुख्यअतिथि की आसंदी से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चैधरी ने हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया वहीं अध्यक्षी आसंदी से दीवान सुरेन्द्र लाल ने रेडक्रास के सेवा भावी कार्य में सभी सदस्यों के बढचड कर सहयोग की अपेक्षा करते हुए सेवाभावी कार्यो के विस्तार की बात कही। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों एवं रोगियों को संम्बोतिधत करते हुए बाईस चेयरमेन आलोक एम इन्दौरिया ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी जिले के नागरिकों के लिए यह 5वी बार हदय रोग निदान शिविर का आयोजन कर रही है। रेडक्रास और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 300 से अधिक हदय रोगियों को उपचार की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। सेवा ही रेडक्रास का संकल्प है जिसे हम सब को निर्वाहन करना है।
शिविर में आए हदय रोगी और उनके परिजनों के लिए भोजन व परिहवन की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। शिविर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के डाॅ भगवत बंसल, रवि गोयल, लवलेश चीनू, राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे, गगन अरोरा, राजेन्द्र गुप्ता, राहुल गोयल, राहुल गंगवाल, हरवीर सिंह चैहान स्वास्थ्य विभाग से अखिलेश शर्मा, वालेन्द्रु रघुवंशी, राजकुमार शर्मा, डाॅ मोनिका शाक्य, डाॅ राजेन्द्र जाटव, डाॅ अमलेश गौतम, डाॅ कीर्ति शेजवार, डाॅ मनीष जैन, डाॅ रमाकांत पटेल, डाॅ मनोज पिप्पल, डाॅ थानेदार ंिसंह, डाॅ सुधा पटेल, डाॅ संध्या जैन, डाॅ प्रियंवदा शर्मा, डाॅ नीलेश मेहते, डाॅ यशस्वी मेहता, डाॅ नीरज सुमन, डाॅ ब्रजमोहन बजरेटिया, डाॅ भीम कुमार गौतम, रमाकांत शर्मा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें