प्रति,
श्रीमान सहायक संचालक मत्स्योद्योग शिवपुरी जिला शिवपुरी (म.प्र.)
विषय :- ड्राईवर के पद पर उपस्थित होने बावत्।
संदर्भ :- संचालक मत्स्योद्योग भोपाल का पत्र क्रंमाक 300/म/अराज / न्याया. /2023-24 भोपाल दिनांक 17/01/2024
विषय एवं संदर्भ में निवेदन है कि श्रीमान संचालक मत्स्योद्योग भोपाल में आदेश के परिपालन में में आज दिनांक 19/01/2024 को मध्यान पूर्व ड्राईवर के पद पर उपस्थित हो गया हूँ।
श्रीमान पूर्व में जुलाई 91 से 1999 तक अभिकरण में कार्यरत रहा। श्रीमान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिनांक 07/11/22 की प्रति प्रार्थी द्वारा दिनांक 17/11/22 एवं 19/12/22 को प्रति प्रदाय की गई।
अतः निर्णय दिनांक से ज्वाइन अवधि का पूर्ण वेतन भी प्रदाय करने की कृपा करें। इस आशय के साथ श्रीमान के आदेश के पालन में मैं आज दिनांक 19/01/2024 को संचालक मत्स्योद्योग कार्य पर उपस्थित है।
दिनांक : 19/01/2024
प्रार्थी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें