बाबू सुरेश शर्मा ने जीपीएफ , जीआईएस निकलवाने के नाम पर ले ली 40 हजार की रिश्वत, फिर भी GPF, GIS का भुगतान नहीं होने दे रहा
शिवपुरी। एक शिक्षक ने जीवन भर बच्चों को शिक्षा और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया लेकिन जब वे सेवानिवृत्त हुए हैं तो उनका पाला सिस्टम में जड़ें जमा चुके रिश्वत से पड़ गया, लेकिन हद तो तब हो गई जब एक बाबू को रिश्वत देने के बाद भी GPF और GIS की राशि नहीं मिल सकी। परेशान होने के बाद उक्त शिक्षक ने बीते रोज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर रवींद्र कुमार से न्याय की फरियाद लगाई है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ के अमरपुर ग्राम निवासी रिटायर्ड शिक्षक राम निवास उपाध्याय पुत्र बाबूलाल उपाध्याय ने बताया कि वह शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्रावि बन्हेराखुर्द में पदस्थ थे। बीते 31 जुलाई 2023 को रिटायर्ड हुए लेकिन रिटायर होने के बाद उनका जीपीएफ और जीआईएस का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।बाबू पर रिश्वत लेने का आरोप
पोहरी विकास खण्ड कार्यालय में पदस्थ बाबू सुरेश शर्मा ने बताया की मुझसे जीपीएफ और जीआईएस के भुगतान के लिए रुपयों की मांग की गई। इसके बाद सुरेश शर्मा को 40 हजार दे दिए लेकिन इसके बाद भी उन्हें अब तक उनका gpf, gis का रुपया नहीं मिला है। अब बाबू सुरेश शर्मा 20 हजार की और मांग कर रहा है। रिटायर्ड शिक्षक का कहना है वे पिछले छह माह से परेशान हैं लेकिन अब तक भुगतान नहीं मिला है। वह दफ्तर के चक्कर लगाकर मानसिक तौर पर परेशान हो रहे है। इस बारे में जब संकुल केंद्र उमावि बैराड में संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि हमने तो आपका मामला तैयार कर BEO कार्यालय भेज दिया है।
कलेक्टर ने दिलाया भरोसा
शिकायत पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने त्वरित कारवाई की। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल स्थापना शाखा से कर्मचारी को बुलाकर सुरेश बाबू को तलब करने की बात कही। उसके बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें