Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: सर्दी से बचाने दो सैकड़ा जरूरतमंद बच्चों को बांटे गरम कपड़े

सोमवार, 1 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*नए साल के उपलक्ष्य में सर्दी से बचाने दो सैकड़ा जरूरतमंद बच्चों को बांटे गरम कपड़े
*समाज के संपन्न लोग जरूरत मंद लोगो को मदद के लिए आगे आए रवि गोयल सामाजिक कार्यकर्ता
शिवपुरी। शिवपुरी विकास खंड के  आदिवासी बाहुल्य गांव मामोनी खुर्द, बिनेगा एवम बारा गांव के आदिवासी मजरे में समाजसेवी  संस्था शक्ती शाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा ठंड से बचाने के लिए बच्चो को ऊनी इनर , महिलाओ एवम किशोरी बालिकाओं के लिए स्वेटर एवम टोपे वितरित किए अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया की संस्था ने ठंड से बचने के लिए बुजुर्गों ,बच्चों और महिलाओं को कंबल ,साड़ी,गर्म कपड़े और पोष्टिक थाली का वितरण किया। समाजसेवी संस्थान शक्ति शाली महिला संगठन बीते कई सालों से यह नेक काम करते आ रहे हैं। जरूरतमंदों को मदद देने के लिए अपनी टीम के साथी ललित ओझा, पूजा शर्मा, करण लक्ष्यकार, नितेश झा, नितिन सैन, पिंकी चौहान एवम धर्म गिरी गोस्वामी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पांच गांव में ठंड से बचने बच्चो एवम किशोरी बालिकाओं को गर्म वस्त्र दान करके उनको सर्दी से बचाव के लिए टोपे एवम गर्म। मोजे भी वितरीत किए। इसके साथ साथ आदिवासी बच्चों को साफ सफाई से रहने के एवम नियमित स्कूल जाने का महत्त्व भी टीम द्वारा बताया गया।  गया। ठिठुरते ठंड में नए वस्त्र पाकर बच्चे एवम किशोरी बालिकाए खुश हो गए। इस अवसर पर हेड मास्टर फतेह सिंह गुर्जर ने जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि गंदगी बीमारी का प्रमुख कारण है। बीमारी हाथों के द्वारा गंदगी के शरीर में पहुंचने के कारण है। जरूरी यह है कि स्वच्छ जल को पीये तथा शौच के पश्चात हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं। इसके अलावा भोजन करने से पहले तथा जब भी महसूस हो हाथ गंदगी के स्पर्श में आया है तो तत्काल सही ढंग से हाथों को धोया जाए। इस अवसर पर समाजसेवी  रवि गोयल  का कहना है कि सर्दी अपने चरम पर है और समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़ों, स्वेटर और कंबल से मोहताज हैं। हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे सकें इस नेक काम में समाज के संपन्न लोगो को भी आगे आना होगा।  सुपोषण सखी फूलन आदिवासी  ने कहा की समाजसेवी शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा विगत कई वर्षों से सर्दियों मे जरूरत मंद लोगो को गर्म वस्त्र दान करके उनको सर्दी से बचाते है टीम की लोगो का मन व प्रेम आदिवासी  क्षेत्र के लोगो के प्रति समर्पित रहता है उन्होने सभी को स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना करते रहते है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बीच आकर बेहद खुशी हो रही है।  कार्यक्रम में टीम की महिला सामाजिक कार्यकर्ता जादौन ने कहा की स्वच्छता एवं साफ-सफाई किसी बीमारी से बचाव के लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि, स्वच्छता एवं साफ-सफाई लोगों को बीमारियों के प्रभाव से काफी बचाव करता है। एनीमिया से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए स्वच्छता एवं साफ-सफाई काफी कारगर उपाय है। साथ ही ऐसे कई अन्य संक्रामक रोग भी हैं, जो दूषित पानी के सेवन या स्वच्छता के आभाव में फैलती है। जिसमें डायरिया एवं टायफायड प्रमुखता से शामिल होते हैं। इसलिए, हर लोगों स्वच्छता एवं साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने की बेहद जरूरी है। प्रोग्राम में शक्ती शाली महिला संगठन की पूरी टीम के साथ गांव की सुपोषण सखी नर्मदा एवम कमला ने मुख्य भूमिका निभाई।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129