शिवपुरी 10.01.2024। प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत जिले में कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर एवं आशा कार्यकर्ताओ ने खराब मौसम के बाबजूद गांव गांव जाकर सहरिया आदिवासी समुदाय के आयुष्मान कार्ड बनाकर उत्कृष्ट कार्य किया है जिसकी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सराहना की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पवन जैन ने बताया की प्रधानमंत्री जनमन आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को सहरिया आदिवासी समुदाय के शत प्रतिषत लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। लेकिन अभियान के दौरान खराब मौसम एवं नेटवर्क की समस्या के बाबजूद जिले में पदस्थ कम्यूनिटी हेल्थ् आफिसर एवं आशा कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जाकर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं में शहरी क्षेत्र की गौमती आदिवासी ने 48 आयुष्मान कार्ड एवं 19 केवायसी की। विकासखण्ड खनियाधाना की पिपरौनिया की आशा कार्यकर्ता ने 95 आयुष्मान कार्ड बनाए,
इसी प्रकार कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर गूडरा ने 46 आयुष्मान कार्ड 68 केवासी, बुकर्रा के सीएचओ अनूप दिनकर ने 109 आयुष्मान कार्ड 36 केवायसी , नरेला की सीएचओ करिष्मा सोनी ने 121 आयुष्मान कार्ड एवं 19 केवायसी ,पुरा के सीएचओ अजय दुबे ने 118 आयुष्मान कार्ड 62 केवायसी, खिरकिट के सीएचओ देवेन्द्र रावत ने 72 आयुष्मान कार्ड और 22 केवायसी, सुनीता दांगी ने 30 आयुष्मान कार्ड, अमोला सीएचओ शांति शरण ष्षर्मा ने 67 आयुष्मान कार्ड, भडौता सीचओ दीपक योगी , जामवती जाटव लक्ष्मी लोधी और राजकुमारी जाटव ने मिलकर 130 कार्ड एवं 28 केवायसी की , गणेश खेड़ा के सीएचओ बंटी धाकड ने 95 आयुष्मान कार्ड और 38 केवायसी की।
इसी प्रकार खुदौनिया सीएचओ अभिषेक सिंह 105 आयुष्मान कार्ड, डेहरवारा सीएचओ मितेन्द्र खाडे , आषा सहयोगी कमलेश धाकड, आशा कुसुम धाकड, धनवंती पाल, राजकुमारी त्यागी, पिंकी छारी ने 81 कार्ड एवं 30 केवायसी अहेरा सीएचओ रविन्द्र गौतम ने 54 आयुष्मान कार्ड एवं 7 केवायसी , भाटी सीएचओ राकेष सोलंकी ने60 आयुष्मान कार्ड, 45 केवायसी ,अजय बेसला करैरा सीएचओ ने 95 कार्ड एवं 55 केवायसी, राजगढ सीएचओ खुशवेन्द्र मिश्रा ने 77 नये आयुष्मान कार्ड बनाए। स्वास्थ्य विभाग के इन सभी कर्मचारियों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. संजय ऋषिश्वर ने सभी की प्रशंसा कर आगे भी इसी तरह से कार्य करने की अपेक्षा की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें