
धमाका ग्रेट: "ख्यातीनाम लेखक, पत्रकार डॉ अजय खेमरिया" की "सुपुत्री मेत्रीय खेमरिया" की "राम मंदिर" पर "प्रस्तुति देख लोग हुए गद गद"
शिवपुरी। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखने मिल रहा हैं। श्री राम के भजनों पर उन्होंने विभिन्न सामूहिक, एकाकी नृत्य की तैयारी की हैं तो दूसरी तरफ किसी ने कविता लिखकर सोशल माध्यम पर तहलका मचा दिया हैं।नगर की ऐसी ही एक प्रतिभा केंद्रीय विद्यालय की नन्हीं छात्रा मेत्रीय खेमरिया ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं और लगातार कमेंट्स बटोर रही हैं। दरअसल जिले के ख्यातीनाम लेखक, पत्रकार डॉ अजय खेमरिया की सुपुत्री मेत्रीय खेमरिया की "राम मंदिर" पर प्रस्तुति देख लोग गद गद हो उठे हैं, तो आइए आप भी सुनिए उम्र छोटी लेकिन उच्च विचारों से ओतप्रेत उसकी कविता।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें