शिवपुरी।शहर के माधव चौक स्थित हनुमानजी मंदिर पर चौरासी क्षैत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की सेवा भावी अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे के मुख्य आतिथ्य मे गरमागरम खिचड़ी, और तिल गुड के लड्डू प्रसाद वितरित कर मकर संक्रांति उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस अवसर पर उपस्थित महिला पदाधिकारी मे ज्योति अनिल डेगरे अध्यक्ष चौरासी क्षैत्रीय गहोई महिला सभा, तरूणा नीखरा, नीलम
गेडा, प्रीति सेठ,रानी अमर,मंजू सोनी, सहित महिलाएं शामिल रहकर, एक दूसरे को मकरसंक्रांति उत्सव की शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें