बीते रोज दिनांक 31 दिसंबर को गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी नरवर में दादा दादी जी, नाना नानी जी के सम्मान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के समस्त बच्चों के ग्रैंडपेरेंट को आमंत्रित किया गया एवं नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा अपने अपने दादा-दादियों के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई जिनमें डांस ,एक्ट इत्यादि शामिल थे
बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से वर्तमान समय में दादा-दादियों के साथ हो रहे वर्ताब को एवं समस्याओं को एक्ट के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया ! बच्चों द्वारा इतनी मार्मिक प्रस्तुतियां दी गई की एक दो मौकों पर सभी ग्रैंडपेरेंट्स की आंखें नम हो गई, कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन द्वारा आए हुए समस्त ग्रैंडपेरेंट को शाल श्रीफल पुष्पमाला से सम्मानित किया गया , यह पहला मौका था जब नरवर के किसी स्कूल द्वारा इतने भव्य स्तर पर ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया हो ! कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश खटीक जी भी सपत्नी, दादाजी दादी जी के रूप मैं उपस्थित रहे ! उनके द्वारा सभी छात्रों की प्रस्तुतियों की जमकर प्रशंसा की एवं छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुतियों में छुपे संदेश को सभी से साझा किया। स्कूल प्रबंधन द्वारा उनकी गरमामई उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें