
धमाका खास खबर: शिवपुरी एसपी रघुवंश भदौरिया ने एक रचना लिखी "प्रभु जी कैसे तुम्हें मनाऊं", बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री जी ने उसे लाखों भक्तों के बीच सुनाकर एसपी को स्टार बना दिया, सुनिए सुंदर रचना (भजन)
शिवपुरी। जिले के पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदौरिया अचानक देश भर में चर्चा के वायस बन गए हैं। MP के छोटे से जिले शिवपुरी में उनकी भले ही तैनाती हो लेकिन उनकी लिखी एक रचना (भजन) ने उन्हे रातों रात स्टार बना डाला है।दरअसल एसपी भदौरिया ने एक रचना लिखी "प्रभु जी कैसे तुम्हें मनाऊं" और उस रचना को देश के ख्यातीनाम बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री जी को दिया और पढ़ने का अनुरोध किया। जब शास्त्री जी ने उस रचना को पढ़ा तो उन्हें इतना आनंद आया की उन्होंने उसे न सिर्फ अपने स्वर प्रदान किए बल्कि गाजियाबाद के एक धार्मिक आयोजन में एसपी रघुवंश का नाम का जिक्र करते हुए गाया भी।लाखों भक्तों के बीच उन्होंने अपने प्रिय एसपी रघुवंश सिंह की इस रचना को गाया लेकिन संत श्री शास्त्री जी के लाइव प्रसारण के चलते ये राष्ट्रीय स्तर पर वायरल हुई और इस तरह sp रघुवंश देश भर में छा गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें