Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: "मथुरा" में "लड़कियों के लिए देश का पहला सैनिक स्कूल" शुरू

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Girls Sainik School: 
मथुरा। भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन में खुले देश के पहले सैनिक स्कूल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में बात की। इस स्कूल में कन्याओं को सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ आर्मी की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही, वात्सल्य ग्राम परिसर में स्थापित वात्सल्य ग्राम परिसर में आरंभ हो गया है। देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल सोमवार को वृंदावन में खुला। इस दौरान स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय का भी लोकार्पण योग गुरु रामदेव ने किया। साध्वी ऋतंभरा द्वारा स्थापित वात्सल्य ग्राम परिसर में समविद् गुरुकुलम बालिका सैन्य विद्यालय आरंभ हो गया। वात्सल्य ग्राम के प्रवक्ता उमाशंकर राही ने बताया कि विद्यालय में 120 सीटें हैं। इसमें एडमिशन के लिए राष्ट्रीय टेस्‍ट‍िंग एजेंसी परीक्षा कराती है। "कृष्ण और राधा की धरती मथुरा की पहचान अब यहां की लड़कियों से भी होगी। महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में मिशन शक्ति एक शानदार उदाहरण है। समाज को सशक्त बनाना है तो पुरानी सोच से बाहर आना होगा"। यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में खुल रहे देश में लड़कियों के पहले सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान कहीं। साध्वी ऋतंभरा द्वारा स्थापित वात्सल्य ग्राम परिसर में इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा रामदेव भी मौजूद रहे।
मथुरा के वृंदावन में देश का पहला कन्या सैनिक स्कूल खुला। यहां शुरू हो रहे देश के पहले सैन्य बालिका स्कूल से बेटियां तपकर निकलेंगी। उन्हें सीबीएसई पाठ्यक्रम के साथ आर्मी की ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी। 120 सीटों के लिए इसी महीने परीक्षा भी होगी। इसका लोकार्पण एक जनवरी को साध्वी ऋतंभरा के जीवन के 60 साल पूरे होने पर आयोजित षष्ठिपूर्ति महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह ने किया। 21 को होगी लिखित परीक्षा
इसी महीने 21 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की ई-काउंसिल‍िंग होगी और मेरिट लिस्ट बनेगी। अगला सत्र अप्रैल से शुरू होगा। बेटियों के 3 बैच बनाए जाएंगे। बेटियों को सीबीएसई शिक्षा के साथ सैन्य शिक्षा, खेलकूद और बाधा प्रशिक्षण कराया जाएगा। पूर्व सैनिकों और एनसीसी की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा तय मानकों के आधार पर बाधा प्रशिक्षण के लिए मैदान तैयार कराया जाएगा। स्कूल में स्केट‍िंग, बॉलिवॉल, रायफल शूट‍िंग, घुड़सवारी भी बालिकाओं को कराई जाएगी। यहां पर चयनित लड़कियों की दिनचर्या सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक रहेगी।
राजनाथ सिंह ने कहा
मथुरा-वृंदावन में स्थित वात्सल्य ग्राम में आयोजित दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर छात्राओं के लिए बने 'संविद गुरुकुलम, सैनिक स्कूल' का उद्घाटन किया। 
पूज्य दीदी माँ ऋतम्भरा जी का, समाज को ही अपना परिवार मान लेना, इस राष्ट्र के प्रति आपकी निष्ठा को दर्शाता है। उनका जीवन, भगवान के प्रति समर्पण, और समाज के लिए सेवा का, एक उल्लेखनीय संयोजन है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129