शिवपुरी। नए कानून को लेकर वाहन चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वाहन चालक हड़ताल पर हैं जिसके चलते जिले में दूसरे दिन भी बस, ट्रक और ऑटो के पहिए थमे रहे। इधर यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई हैं। जो लोग आवश्यक कार्य से बाहर जाना चाहते हैं उनको बसों की हड़ताल से परेशान देखा जा रहा हैं। जिले से गुना, ग्वालियर, झांसी के लिए बसों का ही सहारा रहता हैं लेकिन हड़ताल से हालात बिगड़ गए हैं।
दिन में कोई ट्रेन न होना बड़ी परेशानी
शिवपुरी में दिन में कोई ट्रेन न होने से बड़ी परेशानी होती हैं। लोगों ने कई बार मांग की हैं की दिन में कोई ट्रेन चलाई जाए लेकिन केंद्रीय मंत्री सिंधिया की बात छोड़ दें तो कई मंत्री और बड़ी बड़ी डींगे मारने वाले सांसद जैसे लोग एक ट्रेन शुरू करवाना तो दूर डिब्बे तक नहीं रुकवा सके।
डीजल, पेट्रोल, cng की कोई किल्लत नहीं
जिले में डीजल, पेट्रोल, cng की कोई कमी न हो इसके लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार ने बड़े इंतजाम किए हैं। जिसके नतीजे में पेट्रोल, डीजल, cng की कोई किल्लत नहीं हैं। हालाकी आज टोडरमल सिफारिशमल का टैंकर आज एक घंटे देरी से आया तो अफवाह फैली की डीजल, पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। लेकिन बाद में टैंकर आते ही खूब भीड़ पेट्रोल लेते देखी गई। पंप संचालक मुकेश जैन ने कहा की डीजल, पेट्रोल की कोई कमी नहीं हैं जितना चाहिए लोगों को उतना दिया जा रहा हैं। कलेक्टर ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इधर राहुल गोयल ने बताया की cng की सप्लाई भी लगातार बनी हुई हैं।
कलेक्टर ने ली बैठक
बीते रोज कलेक्टर रवींद्र कुमार ने आवश्यक बैठक ली। जिसमें निम्न विषय पर बातचीत की गई। वाहन चालकों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाए। सही ढंग से अपनी बात रखी जाए। कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो और सभी कामकाज सुचारू रूप से चलें, यह जरूरी है। कोई भी आवश्यक सेवा पेट्रोल, डीजल, राशन, दूध, तेल आदि की आपूर्ति बाधित न हो। कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
इसी को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा सोमवार की शाम ही बैठक रखी गई और बैठक में ट्रांसपोर्ट यूनियन, पेट्रोल पंप संचालक, गैस एजेंसी सहित विभिन्न एसोसिएशन से प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी से इस मुद्दे पर चर्चा की गई। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, परंतु कोई भी अव्यवस्था या अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए वाहन चालकों द्वारा सही माध्यम से अपनी बात रखी जा सकती है। वह समय की सूचना देकर निर्धारित समय पर अपना ज्ञापन दे सकते हैं। जिससे नियम अनुसार उच्च स्तर तक उनकी मांगों को पहुंचाया जा सकेगा।
हाईकोर्ट ने कहा सरकार खत्म कराए हड़ताल
मध्यप्रदेश में दूसरे दिन मंगलवार को
ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर
जरूरी सेवाओं पर दिख रहा है। इसके चलते
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को हड़ताल
खत्म कराने के निर्देश दिए हैं। दो याचिकाओं
पर मंगलवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट
ने कहा, 'हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया
जाए। सरकार परिवहन बहाल करवाए।'
इस पर सरकार की तरफ से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा, 'आज शाम तक इस मामले में अहम निर्णय लिया जा रहा है।' ये याचिकाएं नागरिक उपभोक्ता मंच और अखिलेश त्रिपाठी की ओर से दायर की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें