शिवपुरी। बड़े हर्ष के साथ सभी धर्म प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि मनी महाराज द्वारा आप सभी के दान सहयोग द्वारा एकत्रित राशि से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का रस पान कराने हेतु लिये गये संकल्प की पाँचवी बार भागवत का आयोजन ठाकुर बाबा मंदिर, हाथी खाना शिवपुरी पर किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का रसपान कथा ब्यास भागवत भूषण आचार्य पं. श्री कृष्णकान्त जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन हाल निवास श्री ओरछा धाम वालों के श्रीमुख द्वारा कराया जाएगा। अतः सभी शहर वासियों से नम्र निवेदन है कि मनी महाराज द्वारा निस्वार्थ सभी के कल्याणार्थ सुख, समृद्धि हेतु की जा रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होकर एवं तन, मन, धन का सहयोग कर इस संकल्प को पूर्ण करें।
चैत्र कृष्ण सप्तमी सोमवार दिनांक 1 अप्रैल 2024 कथा प्रारम्भ (दोप. 1 से 5 बजे तक)
चैत्र कृष्ण अमावस्या सोमवार दिनांक 8 अप्रैल 2024 हवन पूजन पूर्णाहुति भण्डारा
कथा व्यास
आचार्य पं. कृष्णकान्त जी महाराज (श्री धाम वृन्दावन हाल निवासी श्री ओरछा घाम) मोबा. 9039107839मुख्य यजमान- मनी महाराज (मन्नी)
निवेदक - मनी महाराज एवं ठाकुर बाबा सेवा समिति हाथी खाना शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें