
नपा के पार्षद बन बैठे ठेकेदार, वॉर्ड क्रमांक 31 में घटिया पाइप लाइन डालने एवं उसे नियम अनुसार खोदकर ना डालने से पानी की बरबादी
शिवपुरी। शहर के वॉर्ड क्रमांक 31 में घटिया पाइप लाइन डालने एवं उसे नियम अनुसार खोदकर ना डालने से पानी की बरबादी हो रही हैं। एडवोकेट जितेंद्र समाधियां ने बताया की नगरपालिका पार्षद ठेकेदारी कर रहे हैं जिसका नतीजा घटिया निर्माण हो रहा हैं। पूर्व में भी घटिया पाइप लाइन डालने एवं उसे नियमानुसार खोदकर व्यवस्थित ना करने की खबर प्रकाशित की गई लेकिन बेखौफ नपा के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया इस वजह से कुछ ही दिन मैं पाइप लाइन मे लीकेज आने लगे और कई लीटर पानी की बरबादी नरेन्द्र नगर में हो रही है। रास्ता तालाब में तब्दील होता नजर आ रहा है। समाधियां ने कहा की ये सिर्फ अनाड़ी पार्षद द्वारा ठेकेदारी करने का नतीजा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें