जिसमें लिखा की
प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय
जिला शिवपुरी, म.प्र.
विषयः- नगर पालिका परिषद शिवपुरी में रोड निर्माण की गुणवत्ता की जाँच हेतु कराई जा रही कोर कटिंग किये जाने के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्य में हस्तक्षेप करने के संबंध मे।
महोदय,
विषयान्तर्गत निवेदन है कि नगर पालिका परिषद शिवपुरी में दिनांक 09.02.2024 को रोड निर्माण की गुणवत्ता की जाँच कराई जा रही कोर कटिंग के दौरान निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा उनके परिजनों द्वारा हस्तक्षेप किया तथा षडयंत्र किया जाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी के विरुद्ध एफआईआर कराये जाने का षडयंत्र किया गया जो निंदनीय है। नगर पालिका तथा नगर परिषदों में निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा उनके परिजनों द्वारा आये दिन इस प्रकार अनुचित कार्य कराने हेतु दबाव निकाय कर्मचारियों तथा अधिकारियों पर बनाये जाते हैं।
अतः श्रीमानजी से अनुरोध है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा उनके परिजनों के अनुचित हस्तक्षेप को रोकने हेतु उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें