Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: पुलवामा के शहीद हमारे दिलों में अमर रहेंगे: DIG सुरिन्दर खत्री

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
""एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम"" सम्पन्न
करैरा। पुलवामा में शहीद हुए 40 CRPF जवानों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ITBP करैरा और राष्ट्रीय कवि संगम शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ""एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम"" से एक श्रद्धांजलि सभा व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ITBP करैरा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में CRPF के IG श्री T N खूंटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ITBP-RTC के DIG श्री सुरिन्दर खत्री ने की । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व कविगण द्वारा शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। फिर ITBP की ओर से सभी अतिथिगण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात वंदे मातरम् का गायन हुआ। 
ITBP प्रमुख DIG सुरिन्दर खत्री ने कहा कि पुलवामा के शहीद हमारे दिलों में अमर रहेंगे और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पुलवामा की घटना से हमने कई सबक सीखे हैं। जब भी हम किसी प्रकार की सक्रिय ड्यूटी के लिए तैनात रहते हैं तो हमें लगातार सतर्क रहते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिए। हमें आसपास के संदिग्ध लोगों पर शक तो करना चाहिए, किंतु आम जनता से इज़्ज़त से  पेश आना चाहिए। हमें थकावट, भूख सबको नज़रअंदाज़ कर अपनी ड्यूटी को अंजाम देना चाहिए। उन्होंने कश्मीर घाटी में अपनी तैनाती के दौरान हुए अपने अनुभवों को भी साझा किया।सीआरपीएफ के IG श्री TN  खूंटिया ने अपने भावुक सम्बोधन में कहा कि हमारा देश इन शहीदों के बलिदान को न तो कभी भूल पाएगा और न ही इस हमले के पीछे मौजूद ताकतों को कभी माफ कर पाएगा । हमारे वीर सैनिकों द्वारा जवानों की शहादत का बदला तो ले लिया गया है, लेकिन उनकी शहादत की टीस आज भी हमारे दिलों में बरकरार है। इस प्रकार के आयोजनों से हमारी नौजवान पीढ़ी को इस बात की जानकारी होती है कि इस देश की आन, बान और शान के लिए कैसे हमारे जवानों ने अपनी जानों की बाज़ी लगाई है।
इसके बाद बिगुल काल पर शहीदों की याद में एक मिनिट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर गायिका चित्रांश खरके ने मशहूर गीत- ऐ मेरे वतन के लोगो, जरा आंख में भर लो पानी, गा कर सभी की आंखों को नम कर दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांताध्यक्ष आशीष दुबे, जिलाध्यक्ष सुकून शिवपुरी, सेनानी अमित कटारिया, द्वितीय कमान अमूल्य कुमार राय, उप सेनानी मनीष गौतम, सहायक सेनानीगण दीदार शेख, चंद्रशेखर पाण्डेय व शिवचरण और सैकड़ों जवान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्य शिवपुरी ने और धन्यवाद ज्ञापित द्वितीय कमान अनिल डबराल ने किया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129