मथुरा। Snowfall In Mathura Vrindavan : मथुरा-वृन्दावन में हर साल लाखों की संख्या में भक्त देश-विदेश से पहुंचते हैं। प्रभु श्री कृष्ण की जन्मस्थली में पहुंच श्रद्धालु अपनी सभी चिंताओं को भूल जाते हैं। मार्च की शुरुआत में ही यहां होली खेलना शुरू हो जाती है। होली खेलने के लिए दूर-दूर से लोग मथुरा पहुंचते हैं, लेकिन आपको बता दें होली से पहले मथुरा में वृन्दावन और यमुना नदी समेत कई जगहों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद मथुरा की खूबसूरती देखने लायक है। इधर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। इससे मंदिर के अंदर और बाहर गलियों व बाजार में भीड़ का दबाव सुबह शुरू हुआ जो देर शाम तक बना रहा। मंदिर चबूतरे तक पहुंचते श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बन रहा था। व्यवस्था बनाने में पुलिस और सुरक्षा गार्डों को कड़ी कवायद करनी पड़ी।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एंट्री
19 से 22 फरवरी के बीच 44 घंटे टूटकर बरसेंगे बादल, IMD चेतावनी घोषित
जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आया है। अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा। इस कारण धूप की चुभन बढ़ गई। इससे दिन में सर्दी गायब हो गई। 118 दिन बाद तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर आया है। दिन में सर्दी की विदाई हो गई है। लेकिन अभी रात में ठंड रहेगी। 19 से 22 फरवरी के बीच शहर और अंचल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। सर्दी का सीजन अक्टूबर से फरवरी के बीच रहता है।
इस कारण होगी बारिश
- जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ गया है। गुजरात से कर्नाटक तक ट्रफ लाइन बनी है। इसकी वजह से अरब सागर से नमी का आना शुरू होगा। नमी आने पर बादल छाना शुरू हो जाएंगे।
- असम के पास चक्रवातीय घेरा बना है। इससे बंगाल की खाड़ी से भी नमी आएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें