शिवपुरी, 19 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यवाही करने के लिए कहा है।
दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं (151, 107, 116, 109, 110, 145 एवं 147 आदि) के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करना तथा जो व्यक्ति लोक प्रशांति भंग कर सकते है उनके विरूद्ध वाउण्ड ओवर की कार्यवाही की जाएगी। सभी न्यायालयों द्वारा जारी वारण्टों की शीघ्र अतिशीघ्र तामील कराना। अवैध शस्त्र एवं गोला बारूद आदि बनाने या रखने वाले व्यक्तियों अथवा परिसरों की जानकारी एकत्रित करके उनके विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करना। क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की पहचान करके सूची निर्वाचन कार्यालय में भिजवाना। वाहनों की प्रभावी चेकिंग व्यवस्था कराना ताकि वाहनों के द्वारा अवैध शस्त्रों एवं संदिग्ध व्यक्तियों का आवागमन न हो सके।
जिले के सभी शस्त्र लायसेंस संबंधित थानों में जमा कराना सुनिश्चित करना। जमानत पर छूटे व्यक्तियों एवं हिस्ट्री शीटर बदमाशों की निगरानी एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही करना। जिन व्यक्तियों के विरूद्ध निवार्चन अपराध पूर्व में काय हुये हो उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करना। सभी मोबाइल टीम, स्थैतिक निगरानी दल, उडनदस्ते आदि को तत्काल सक्रिय कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाए। उक्त दलों को पुलिस बल भी उपलब्ध करायें। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये पुलिस डिप्लायमेंट प्लॉन के अनुसार सभी नाकों पर चेकिंग की कार्यवाही प्रारंभ कराए। सम्पत्ति विरूपण, सभा जुलूस आदि के लिए जारी निर्देशों का पालन कराना। प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी और कार्यवाही की जाएगी।
सुविधा पोर्टल पर समस्त प्रकार की अनुमतियां के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
शिवपुरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन से संबंधित कार्यो के सुचारू संचालन के लिए सहायक नोडल अधिकारी संबंधी कानून, आरपी एक्ट 1951 कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूलस् 1961, इन्स्ट्रक्शन ऑफ कमीशन, पीसी 1960 लॉ एक्ट के सहयोग एवं सुविधा पोर्टल पर समस्त प्रकार की अनुमतियां के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ के निर्देशन में कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा, सहायक ग्रेड-तीन पियूश गडरिया, समग्र संयोजक पवन शर्मा, आकड़ा विश्लेषक देवेन्द्र धाकड़, सहायक ग्रेड-तीन शिवांश पोसिया शामिल है।
आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी- विजिल एप तैयार
शिवपुरी, 19 मार्च 2024 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी- विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए कोई भी नागरिक राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को उनके पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं का स्वयं के वाहन से परिवहन करने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों पर प्रचार सामग्री लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायत कर सकता है।
इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियों सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी। नागरिक निर्वाचन में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इस एप के जरिए 100 मिनट में शिकायत का निवारण कर दिया जायेगा। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप को डाउनलोड करना होगा।
एसडीएम ने ली सेक्टर ऑफिसर तथा पुलिस थाना प्रभारियों की बैठक
शिवपुरी, 19 मार्च 2024/ कलेक्टर तथा निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन पर पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी जेपी गुप्ता ने पिछोर खनियाधाना के 31 सेक्टर अधिकारियों सहित सभी थानों के थाना प्रभारियों की निर्वाचन संबंधी एक आवश्यक बैठक एसडीएम कार्यालय पिछोर में ली,जिसमें पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, रामनरेश आर्य, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एसडीएम द्वारा प्रत्येक सेक्टर अधिकारी से मतदान केंद्रों के बारे में समीक्षा की गई एवं मतदान केंद्र पर होने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। पानी की व्यवस्था, शौचालय, भवन की स्थिति, विद्युत आदि की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं बनी हुई हैं उन्हें एक प्रतिवेदन में लिखकर भेजें। प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करें। ग्रामों में भ्रमण के दौरान कई ग्राम ऐसे भी होते है जहां पर कुछ व्यक्ति प्रभावशाली, दबंग तथा अपराधी प्रवृत्ति के होते है जो गांव के लोगों पर दवाव बनाकर रखते हैं तथा मतदान करने में माहौल खराब करते है। ऐसे लोगों की जानकारी भी दें तथा थाना प्रभारियों को सूचित करे। वहां के लोगों शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करे। इस बार मतदान का प्रतिशत अच्छा होना चाहिए। इसके लिए ग्रामाें में प्रचार प्रसार भी कराएं। साथ ही युवा वर्ग में मत प्रतिशत शत प्रतिशत स्थिति में हो।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने सभी सेक्टर ऑफिसर को जानकारी देते कहा कि जहां भी कोई भी समस्या आपको आती हैं, थाना प्रभारियों को बताए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें