शिवपुरी। लोकसभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी की विधानसभा शिवपुरी में चुनाव कार्यालय पर आज कोर समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया ने बताया कि बैठक में लोकसभा प्रभारी गुना शिवपुरी दुर्गा लाल विजय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सभी को विभिन्न दायित्व सौंप कर जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक देवेंद्र जैन, वरिष्ठ नेता हरिहर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश खटीक, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक आदि भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें