Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्वालियर, शिवपुरी, गुना के यात्रियों को मिलेगा होली स्पेशल ट्रेन का लाभ

मंगलवार, 19 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। रेलवे मंत्रालय ने होली पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना के यात्रियों को लाभ मिलने वाला हैं। होली स्पेशल ट्रेन शिवपुरी  से होकर निकलेंगी। रेलवे सलाहकार समिति के सद्स्य एवम चेंबर सचिव विष्णु अग्रवाल ने बताया की होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09525 हापा- नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 मार्च को हापा से (बुधवार) 00.40 बजे प्रस्थान कर 17.05 बजे शाजापुर, 18.20 बजे ब्यावरा राजगढ़, 19.15 बजे रुठियाई, 20.00 बजे गुना , 22.18 बजे शिवपुरी एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन (शुक्रवार) 07.00 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुँचेगी।  
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 मार्च को  नाहरलगुन स्टेशन से (शनिवार) 10.00 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन (सोमवार) 02.15 बजे शिवपुरी, 04.40 बजे गुना, 05.15 बजे रुठियाई, 06.08 बजे ब्यावरा-राजगढ़, 17.18 बजे शाजापुर एवं (मंगलवार) 00.30 बजे हापा स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में  01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
रेलगाड़ी के हाल्ट : रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में  राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नाडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कुचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगईगांव, बरपेटा रोड, रंगिया, उदलगिरी, न्यू मिसमरी, रंगापड़ा नॉर्थ एवं हरमुति स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129