Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका जनसंपर्क न्यूज: लोकसभा चुनाव 2024 सी-विजिल एप पर कोई भी कर सकेगा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत

गुरुवार, 21 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 21 मार्च 2024/ चुनावी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों की ऑनलाइन शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खास तौर पर तैयार किए गए सी-विजिल सिटीजन एप पर कोई भी व्यक्ति यदि उसे कहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नजर आता है तो अपने मोबाइल से फोटो या वीडियो केप्चर कर इसकी शिकायत कर सकता है।सी-विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप का इस्तेमाल करने के लिए शिकायतकर्ता के मोबाइल पर जीपीएस और इंटरनेट चालू होना आवश्यक है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की ऑनलाइन शिकायतें इस एप के माध्यम से ही फोटो या वीडियो केप्चर कर की जा सकती है। वीडियो दो मिनट से अधिक का नहीं होना चाहिए। इससे अधिक अवधि का वीडियो एप पर अपलोड नहीं किया जा सकेगा। इसके साथ ही जिस मोबाइल से फोटो या वीडियो केप्चर किये गये हैं शिकायत केवल उसी से की जा सकेगी। किसी दूसरे मोबाइल या कैमरे की फोटो या वीडियो अथवा पहले से स्टोर फोटो या वीडियो इस एप पर अपलोड नहीं होगी। फोटो या वीडियो के साथ शिकायतकत्र्ता संक्षिप्त में प्रकरण के बारे में जानकारी भी दे सकता है।
सी-विजिल एप पर शिकायत भेजते ही शिकायतकर्ता को यूनिक आईडी प्राप्त होगी जिसके माध्यम से वह अपने मोबाइल पर शिकायत को ट्रेक कर सकेगा और उसकी अद्यतन स्थिति जान सकेगा। मोबाइल पर जीपीएस चालू होने के कारण शिकायतकर्ता जैसे ही अपनी शिकायत एप पर अपलोड करेगा वो स्थल की लोकेशन सहित तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क केन्द्र के पास पहुंच जायेगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के सम्पर्क केन्द्र में शिकायतों की मॉनीटरिंग के लिए बैठी विशेष टीम फोटो या वीडियो की लोकेशन के आधार पर संबंधित क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वाड टीम या एसएसटी को मौके पर पहुंचने के निर्देश देगी। फ्लाइंग स्क्वाड दल भी मौके पर पहुंचकर शिकायत के बारे में तहकीकात करेगा और स्थल का वीडियो बनाकर सी-विजिल इन्वेस्टीगेटर एप पर सीधे सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को रिपोर्ट करेगा।यदि शिकायत सही पाई जाती है तो रिटर्निंग अधिकारी को इसे आगे की कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग को भेजना होगी। सी-विजिल एप की खास विशेषता यह होगी कि इसके माध्यम से कोई भी नागरिक चुनावों के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत इसके माध्यम से कर सकता है। शिकायतकर्ता को यह सावधानी बरतनी होगी कि मोबाइल से फोटो या वीडियो केप्चर करने के पांच मिनट के भीतर ही उसे अपनी शिकायत भेजनी होगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय को भी शिकायत मिलते ही उस पर तुरंत एक्शन लेना होगा और प्राप्त शिकायत को पांच मिनट के भीतर संबंधित क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वाड टीम को प्रेषित करना होगा तथा जाँच के लिए मौके पर भेजना होगा। फ्लाइंग स्क्वाड टीम को सौ मिनट के भीतर शिकायत का कम्प्लायंस देना जरूरी होगा अन्यथा ये शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग को स्वत: ट्रांसफर हो जायेगी। आयोग द्वारा समय पर शिकायत पर कार्यवाही न करने के लिए संबंधित फ्लाइंग स्क्वाड टीम से स्पष्टीकरण भी मांगा जा सकता है। सी-विजिल की एक विशेषता यह भी है कि नागरिकों द्वारा इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की गुमनाम शिकायत भी जा सकेगी। गुमनाम शिकायत करने के विकल्प को अपनाने की स्थिति में शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बरएवं प्रोफाइल विवरण सिस्टम को नहीं भेजा जा सकेगा। इस वजह से शिकायतकर्ता को यूनिक आईडी प्राप्त नहीं होगी और वह अपनी शिकायत को ट्रेक नहीं कर सकेगा और उसकी अद्यतन स्थिति भी नहीं जान सकेगा। हालाकि नागरिकों के पास संबंधित रिटर्निग अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से ऐसी शिकायतों पर की गई कार्यवाही के संबंध में सूचना का विकल्प होगा। सी-विजिल एप पर की गई शिकायत में इस्तेमाल वीडियो और फोटो को मोबाइल या गैलरी में सेव नहीं किया जा सकेगा। सी- विजिल एप केवल उन्हीं राज्य या क्षेत्र की भौगोलिक सीमा में कार्य करेगा जहां चुनाव हो रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि सी-विजिल एप पर नागरिक केवल आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतें ही कर सकेंगे। व्यक्तिगत शिकायतें इस एप पर नही की जानी चाहिए। सी-विजिल के दुरूपयोग को रोकने के लिए आयोग ने इस एप पर कुछ और फीचर्स भी डाले हैं। एक ही शिकायत की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आयोग ने एप में व्यवस्था की है कि यह एक ही व्यक्ति द्वारा की जाने वाली एक के बाद एक लगातार शिकायतों के बीच पांच मिनट का अंतराल हो। इसके अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय को एक ही जैसी शिकायतों, बनावटी या ओछी शिकायतों अथवा ऐसी शिकायतों को जो आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित न हों उन्हें दर्ज नहीं किए जाने की अनुमति भी दी है।
1950 वोटर हेल्पलाईन एवं सी-विजिल हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित 
शिवपुरी, 21 मार्च 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन से संबधित कार्यों के सुचारू संचालन हेतु नोड़ल अधिकारी एंव नोडल अधिकारी के सहयोगी अधिकारी नियुक्त किये जाकर विभिन्न कार्य दायित्व सौंपे गये हैं।
उक्त आदेश के परिप्रेक्ष्य में लोकसभा निर्वाचन 2024 की संपूर्ण प्रक्रिया समापन होने तक नोहरीकलां स्थित नवीन तहसील भवन में 1950 वोटर हेल्पलाइन एवं सी-विजिल हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया जाता है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 कन्ट्रोल रूम का फोन नंबर 07492-233811 रहेगा। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में लोक सेवा केंद्र के प्रबंधक रवि शर्मा (9425741303) को नियुक्त किया गया है। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला स्तर पर स्थापित 1950 वोटर हेल्पलाइन एवं सी-विजिल हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी चक्रीय क्रम में तीन शिफ्ट में लगाई गई है।ग्राम पंचायत सिरसौद में 8 अप्रैल को ग्राम न्यायालय का आयोजन
शिवपुरी, 21 मार्च 2024/ जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम न्यायालय की बैठक आयोजित की जाएगी। यह ग्राम न्यायालय ग्राम पंचायत भवनों में लगाए जाएगें। इसी क्रम में 8 अप्रैल को ग्राम पंचायत सिरसौद में ग्राम न्यायालय का आयोजन किया जाएगा।
न्यायाधिकारी जनपद पंचायत शिवपुरी जितेन्द्र मेहर ने बताया है कि ग्राम न्यायालय के लिए तिथियां निर्धारित की गई है। जिसके तहत 8 अप्रैल को ग्राम पंचायत सिरसौद, 22 अप्रैल को ग्राम पंचायत सतनवाड़ा में, 13 मई को ग्राम पंचायत सुरवाया में तथा 27 मई को ग्राम पंचायत सुभाषपुरा में, 10 जून को ग्राम पंचायत सिरसौद, 24 जून को ग्राम पंचायत सतनवाड़ा में ग्राम न्यायालय की बैठक होगी।लोकसभा निर्वाचन-2024
मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन 
शिवपुरी, 21 मार्च 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन में शिवपुरी जिले में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन गुरूवार को किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने पूरी पारदर्शिता के साथ विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम मशीनों का रेण्डमाइजेशन कराया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निखिल राय ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति के बाद ईवीएम रेण्डमाईजेशन की कार्रवाई  पूर्ण की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश शुक्ला सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। प्रथम चरण के रेण्डमाईजेशन में जिले के हर विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केन्द्रों से 20 प्रतिशत अधिक बैलेट व कंट्रोल यूनिट और 30 प्रतिशत अधिक वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन किया गया है। जिले में कुल 1488 मतदान केन्द्र हैं।  रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम गोदाम का निरीक्षण भी किया। 
पिछोर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सेमरी में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
 घर घर जाकर दिए चुनाव पर्व के पैंपलेटशिवपुरी, 21 मार्च 2024/ पिछोर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत सेमरी में गुरूवार को जिला स्वीप प्रभारी जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप गतिविधियों के तहत जन-जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया, जिसमें  सीईओ जनपद पंचायत पिछोर सृष्टि भदोरिया, एई घनश्याम सिंह झा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,समूह की महिलाएं और ग्राम की जनता ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
सचिव अजब सिंह लोधी की सक्रियता से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए ग्राम पंचायत में दीवार लेखन कराकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी जा रही है। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान जनपद सीईओ श्रृष्टि भदौरिया एवं एई घनश्याम झा द्वारा ग्रामीणों को चुनाव का पर्व-देश का गर्व थीम पर तैयार पैंपलेट का वितरण किया तथा लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की समझाइश के साथ अपील की तथा  ‌‌"सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो" और "जन जन की है यही पुकार-वोट डालना अबकी बार" के नारे लगाते हुए जन-जागरूकता रैली निकाली गई, इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोंगों में उत्साह नजर आया। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129